IND VS SA मैच टिकट के लिए मारपीट पर उरत आई महिलाएं, वीडियो देख हैरान हो जाएंगे
भारत में क्रिकेट को खेल नहीं बल्कि भगवान माना जाता है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इस खेल को हर तबके, जाती, धर्म और हर उम्र के लोगों के द्वारा खूब प्यार मिलता है। ऐसे में एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिसे देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग क्रिकेट देखने के लिए किस हद तक जा सकते हैं। दरअसल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 जून को यहां खेले जाने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के टिकटों की बिक्री के दौरान गुरुवार को बाराबती स्टेडियम में अफरातफरी मच गयी और क्रिकेट प्रेमियों पर काबू पाने के लिये पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
Uncontrollable queue of women for #2ndT20 tickets at #BarabatiStadium Cuttack. Long queue in extreme heat time. Violence erupted between women while standing in long time queues. Will these women watch the match? #INDvSA pic.twitter.com/m6rIoWhLuZ
— AJIT SAHANI (@2008Sahani) June 9, 2022
उनका कहना है कि कुछ महिलायें पंक्ति से आगे आ गयी जिससे टिकटों की बिक्री को लेकर हंगामा मच गया जिसके बाद पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा अतिरिक्त जिला पुलिस आयुक्त प्रमोद रथ ने कहा, ‘करीब 40,000 लोग काउंटर पर मौजूद थे जबकि 12,000 टिकट बिक्री के लिये थे। पुलिस को इस दौरान हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा ताकि टिकट बिक्री की प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके।’ एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि टिकटों के लिए ही कुछ महिलाएं एक-दूसरे से भिड़ती दिख रही हैं। यहां पुलिस बीच बचाव करते दिख रही है।
Cuttack DCP provides drinking water to crazy fans waiting for T20 Match tickets at Barabati Stadium.
Great Work Sir ji?#ctcdcp#Cuttack #BarabatiStadium #T20Cricket #pinakmishra@dcp_cuttack @PinakMishra2 @DGPOdisha pic.twitter.com/pCtdpq87hN— Priyanka Sahoo (@Priyank41223414) June 9, 2022
बता दें कि यहां 2019 के बाद इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है। इसलिए फैंस में बेसब्री देखी जा रही है। टिकट बिक्री के दौरान फैंस की दीवानगी ऐसी थी कि वे चिलचिलाती धूप में घंटों लाइन में खड़े रहे। आखिर में उनका सब्र टूटने लगा।
@BCCI
This is the craze of Cricket in India. And this is today's view from Outside of Barabati Cricket Stadium ,Odisha .
Barabati deserves more Cricket matches.
We deserve more Cricket matches here.#BarabatiStadium pic.twitter.com/efmMjO9FvO— Asish Rout (@asishrout07) June 9, 2022
उल्लेखनीय है कि साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ इस दौरे पर 5 टी-20 इंटरनेशनल खेलने हैं। सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार मिली है। इस तरह साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
That's that from the 1st T20I.
South Africa win by 7 wickets and go 1-0 up in the 5 match series.#TeamIndia will look to bounce back in the 2nd T20I.
Scorecard – https://t.co/YOoyTQmu1p #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/1raHnQf4rm
— BCCI (@BCCI) June 9, 2022