NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IND VS SA मैच टिकट के लिए मारपीट पर उरत आई महिलाएं, वीडियो देख हैरान हो जाएंगे

भारत में क्रिकेट को खेल नहीं बल्कि भगवान माना जाता है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इस खेल को हर तबके, जाती, धर्म और हर उम्र के लोगों के द्वारा खूब प्यार मिलता है। ऐसे में एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिसे देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग क्रिकेट देखने के लिए किस हद तक जा सकते हैं। दरअसल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 जून को यहां खेले जाने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के टिकटों की बिक्री के दौरान गुरुवार को बाराबती स्टेडियम में अफरातफरी मच गयी और क्रिकेट प्रेमियों पर काबू पाने के लिये पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

उनका कहना है कि कुछ महिलायें पंक्ति से आगे आ गयी जिससे टिकटों की बिक्री को लेकर हंगामा मच गया जिसके बाद पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा अतिरिक्त जिला पुलिस आयुक्त प्रमोद रथ ने कहा, ‘करीब 40,000 लोग काउंटर पर मौजूद थे जबकि 12,000 टिकट बिक्री के लिये थे। पुलिस को इस दौरान हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा ताकि टिकट बिक्री की प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके।’ एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि टिकटों के लिए ही कुछ महिलाएं एक-दूसरे से भिड़ती दिख रही हैं। यहां पुलिस बीच बचाव करते दिख रही है।

बता दें कि यहां 2019 के बाद इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है। इसलिए फैंस में बेसब्री देखी जा रही है। टिकट बिक्री के दौरान फैंस की दीवानगी ऐसी थी कि वे चिलचिलाती धूप में घंटों लाइन में खड़े रहे। आखिर में उनका सब्र टूटने लगा।

उल्लेखनीय है कि साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ इस दौरे पर 5 टी-20 इंटरनेशनल खेलने हैं। सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार मिली है। इस तरह साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।