Women’s World Cup 2022: इंग्लैंड से हार के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल, समझें पूरा समीकरण
बुधवार को आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय टीम का नॉकआउट में पहुंचने का सफर कैसा होगा, इस पर एक नजर डालते हैं। भारतीय टीम ने विश्व में अभी तक कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें से दो मुकाबले भारत ने जीते हैं और दो में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद टीम इंडिया को अभी तीन और मैच खेलने हैं।
मौजूदा वक्त में प्वॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया तीसरे पायदान पर है। भारत ने अपने दो मैच 100 रनो से ज्यादा के अंतर से जीते हैं, ऐसे में भारत का नेट रनरेट बहुत अच्छा है और यह टीम के लिए अच्छी बात है। सेमीफाइनल में आराम से पहुंचने के लिए कुल चार जीत काफी है। ऐसे में टीम इंडिया को बचे हुए तीन मैचों में से दो मुकाबले जीतने होंगे। बचे हुए तीन मैच ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैं।
मौजूदा प्वॉइंट्स टेबल-
Here is the updated Women's World Cup 2022 points table after England's win over India 📈#CWC22 #TeamIndia #TeamEngland pic.twitter.com/iDM0v603Ah
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 16, 2022
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने भी मैच नहीं हरा हैं, ऐसे में उनका सेमीफाइनल का रास्ता लगभग साफ नजर आ रहा है। भारत को बचे हुए तीन में से दो मैच जीतने के बाद ही सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है।