World Record: एनएचएआई ने 105 घंटे में ही बना दी 75 किमी सड़क, गिनीज बुक में दर्ज हुआ रिकॉर्ड

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अपने नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया है।

एनएचएआई ने मात्र 105 घंटे में 75 किमी लंबी बिटुमिनस कंक्रीट की सड़क बनाकर नया रिकॉर्ड कायम किया है।

यह रिकॉर्ड महाराष्ट्र के अमरावती और अकोला के बीच मार्ग पर 105 घंटे 33 मिनट के समय में पूरा हुआ है।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र भी शेयर किया। साथ ही एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए लिखा कि यह देश के लिए गर्व का क्षण है।