‘दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक’ का अमेरिका के इवेंट में हुआ डेब्यू

दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक कही जाने वाली हवरबाइक XTURISMO का अमेरिका में एक ऑटो शो में डेब्यू हुआ है। बाइक की ऑफिशियल टेस्ट ड्राइव का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है।

निर्माता जापानी कंपनी एयरविन्स टेक्नोलॉजीज़ की अगले साल इस बाइक को अमेरिका में लॉन्च करने की योजना है जिसकी कीमत $777,000 (लगभग ₹6.18 करोड़) हो सकती है।

एयरविन्स कंपनी इस बाइक को जापान में बेच रही है और कंपनी का इरादा सिर्फ इसी मॉडल तक सीमित रहने का नहीं है बल्कि भविष्य में इससे भी छोटी बाइक को सामने लाया जा सकता है।

कंपनी के फाउंडर के मुताबिक वो अभी एक और प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसमें एक और छोटे इलेक्ट्रिक मॉडल को तैयार किया जा रहा है।

इस खास प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब दो से तीन साल का समय लग सकता है और कंपनी का नया प्रोडक्ट साल 2025 तक आने की उम्मीद है। इसके साथ ही नया मॉडल मौजूदा मॉडल से सस्ता भी हो सकता है।