दुनिया के सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप ने ढूंढी अब तक की सबसे पुरानी आकाशगंगा
दुनिया के सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने अब तक की देखी गई सबसे पुरानी आकाशगंगा ढूंढी है।
1600 प्रकाश वर्ष चौड़ी GLASS-z13 नामक इस आकाशगंगा का निर्माण बिग बैंग के 30 करोड़ साल बाद हुआ था।
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के मुख्य इन्फ्रारेड इमेजर ‘NIRcam’ के जारी किए गए ‘शुरूआती डेटा’ में यह आकाशगंगा देखी गई।
https://twitter.com/physicsJ/status/1549780839772217345?s=20&t=zaPKp3gqpRCtx_4M2YgxKA
GLASS-z13 की रोशनी धुंधली हो चुकी थी। इसकी रोशनी को पृथ्वी तक पहुंचने में 13.4 अरब वर्ष लग गए थे। मैसाचुसेट्स में हार्वर्ड और स्मिथसोनियन सेंटर ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स के शोधकर्ताओं ने अब सबसे पुरानी गैलेक्सी की खोज की है।
हार्वर्ड सेंटर ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स के शोधकर्ता रोहन नायडू के मुताबिक हम अब तक की सबसे दूर की स्टारलाइट को देख रहे हैं, जिसे अब तक नहीं देखा गया था।