दुनिया की सबसे उम्रदराज़ कुतिया का 22 साल की उम्र में हुआ निधन

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने बताया है कि दुनिया की सबसे उम्रदराज़ कुतिया ‘पैबल्स’ का साउथ कैरोलाइना (अमेरिका) में 22 साल की उम्र में प्राकृतिक कारणों से निधन हो गया है।

‘पैबल्स’ का जन्म 28 मार्च 2000 को लॉन्ग आइलैंड (न्यूयॉर्क) में हुआ था। ‘पैबल्स’ ने अपने पार्टनर ‘रॉकी’ के साथ तीन बार में 32 पिल्लों को जन्म दिया था।

https://www.instagram.com/pebbles_since_2000/

अमूमन कुत्तों की उम्र इतनी नहीं। वैसे तो हर प्रजाति की उसके कद-काठी के हिसाब से उम्र में थोड़ा बहुत अंतर होता ही है, फिर भी सामान्य तौर पर कुत्तों की औसत उम्र 10 से 14 साल के बीच होती है।

कुत्तों के लेकर एक मिथ्य ये है कि कुत्ते हर एक साल में इंसानों के 7 साल के बराबर बड़े होते हैं। छोटे कुत्ते जल्दी वयस्क होते हैं और ज्यादा दिन तक जीते हैं वहीं बड़े आकार वाले कुत्तों की उम्र छोटे कुत्तों की तुलना में कम होती है।

इंस्टाग्राम पर पैबल्स के मालिक ने उसके नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट बना रखा है, जिसमें पैबल्स की हर तरह की एक्टिविटीज की वीडियोज और तस्वीरें पोस्ट की जाती हैं। इस इंस्टाग्राम अकाउंट के 5,000 से ज्यादा फोलोवर्स हैं।