‘दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा’ का राजस्थान में हुआ लोकार्पण, ऐसी हैं विशेषताएं

नाथद्वारा (राजस्थान) में शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कथावाचक मुरारी बापू ने भगवान शिव की 369-फीट ऊंची प्रतिमा ‘विश्वास स्वरूपम’ का लोकार्पण किया।

उदयपुर से 45-किलोमीटर दूर स्थित इस प्रतिमा का निर्माण तत पदम संस्थान ने किया है। कार्यक्रम के प्रवक्ता ने इसे ‘विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा’ बताते हुए कहा कि इसका निर्माण 10-वर्षों में पूरा हुआ।

इसे दुनिया की टॉप-5 ऊंची प्रतिमाओं में स्थान मिला है। इसे संत कृपा सनातन संस्थान द्वारा तैयार किया गया है। लोकार्पण समारोह 29 अक्टूबर से शुरू होकर 6 नवंबर तक चलेगा और इसकी शुरूआत मुरारी बापू की राम कथा से होगी।

रात्रि में भी यह प्रतिमा स्पष्ट रूप से दिखाई दे, इसके लिए विशेष लाइट्स से इसकी विद्युत सज्जा की गई है।

इस प्रतिमा की डिजाइन का विंड टनल टेस्ट (ऊंचाई पर हवा) ऑस्ट्रेलिया में हुआ है। बरसात और धूप से बचाने के लिए इस पर जिंक की कोटिंग कर कॉपर कलर किया गया, प्रतिमा को तत पदम् संस्थान ने बनवाया है।