जयपुर में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा तीसरा क्रिकेट स्टेडियम

राजस्थान : दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में है और अब तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम राजस्थान के जयपुर में बनने जा रहा है।

राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत ने शुक्रवार को जयपुर में बनने जा रहे नये अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की जमीन का पट्‌टा जेडीए से हासिल किया। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने शुक्रवार 2 जुलाई को, इस स्टेडियम को बनाने के लिए राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए ) को जमीन का पट्टा सौंप दी है।

यह स्टेडियम करीब 100 एकड़ में बनेगा और इसके निर्माण में कुल 650 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
यह स्टेडियम का निर्माण दो चरणों में होगा, पहले चरण में 45 हज़ार दर्शक की क्षमता होगी और वहीं दूसरे चरण में 30 हजार दर्शकों की क्षमता होंगी।

इस भव्य स्टेडियम में 75 हजार दर्शक एक साथ मैच देख सकते है।

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि स्टेडियम का काम ढाई से पौने तीन साल में पूरा कर लिया जायेगा। ढाई महीने में इसका शिलान्यास और भूमि पूजन किया जाएगा।

यह स्टेडियम बनाने में 650 करोड़ रूपए की लागत लगेगी। स्टेडियम के लिए 100 करोड़ रूपए का लोन भी लिया जायेगा। स्टेडियम बनाने के शुरू के चरण में 400 करोड़ की लागत लगेगी।

उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से 100 करोड़ रूपए की ग्रांट मिल चुकी है। 100 करोड़ का लोन आरसीए से लिया जायेगा। स्टेडियम में 2 अभ्यास मैदान, एकेडमी, क्लबहाउस और होटल की भी व्यवस्था होगी।


ये भी पढ़े –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn