NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चिंताजनक: मौत का आँकड़ा पहली बार 4 हजार के पार,  4 लाख से ज्यादा नए मामलें

देश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार क़हर बरपा रहा है। हर दिनी नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इस दौरान सरकार की सारी कोशिशों के बावजूद देश में हर दिन कोरोना वायरस के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार (08 मई) को भारत में एक दिन में सबसे अधिक 4,187 मौतें हुई हैं। देश में इससे पहले कभी भी 24 घंटे में इतने ज्यादा लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से नहीं हुई थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,01,078 नए केस मिले हैं और 4,187 लोगों की मौत हुई है। वहीं 3,18,609 लोग रिकवर हुए हैं। देश में कोविड-19 से अब तक 2,38,270 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में फिलहाल कोरोन मरीजों की एक्टिव संख्या 37,23,446 है। वहीं कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,79,30,960 है। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,18,92,676 है। भारत में पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना वायरस के 4 लाख से ज्यादा दैनिक आंकड़े सामने आ रहे हैं। वहीं कई दिनों से साढ़ तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोविड की वजह से हो रही है।

देश में 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत देश में अब तक 16,73,46,544 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 22,97,257 वैक्सीन लगाई गईं है।

वहीं अब तक 30,04,10,043 लोगों का कोरोना सैंपल टेस्ट किया गया है। जिसमें से 07 मई को एक दिन में 18,08,344 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।