NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
करीब आया यास तूफान, बुधवार को दिखाएगा अपने तेवर

ओडिशा के बालासोर के करीब पारादीप और सागर आइलैंड उतरी ओडिशा और बंगाल के तट से चक्रवाती तूफ़ान से गुजरने की संभावना जताई जा रही है।भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department, IMD) की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई है। पश्चिम बंगाल के दीघा में बारिश शुरू हो गई है। यहां से बुधवार को चक्रवात यास के गुजरने का अनुमान है।

आईएमडी ने मंगलवार को बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि अगले 12 घंटे मे यह तूफान भीषण रूप ले सकता है। ऐसे में आईएमडी की ओर से पूर्वानुमान लगाया गया है कि बुधवार को तूफान प्रभावित इलाके में भारी बारिश के साथ चक्रवाती हवाएं भी चलेगी। मौसम विभाग ने आज जारी किए गए बुलेटिन में बताया, पूर्व-उत्तर बंगाल की खाड़ी से भीषण चक्रवात यास उत्तर पश्चिम की ओर 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा है। अगले 12 घंटों में यह और भयंकर हो सकता है। बुधवार, 26 मई की सुबह यह पश्चिम बंगाल व ओडिशा के तट के करीब पहुंचेगा।’

राहत शिविरों में पहुंचे बालासोर निवासी

ओडिशा के चांदीपुर में भी भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 26 मई को चक्रवात बालासोर तट से टकराएगा और यहां लैंडफॉल हो सकता है। चक्रवात की आशंका को देखते हुए बालासोर जिले से लोगों को निकाल कर चांदीपुर में बनाए गए राहत शिविरों में पहुंचाने का काम जारी है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार यानि 26 मई की सुबह तक यास अपने चक्रवाती तेवर में बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में पहुंच जाएगा, दोपहर को ओडिशा के पारादीप और बंगाल के सागर द्वीप के बीच से बालासोर के पास से गुजरेगा।