नहीं रहे 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य यशपाल शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज यशपाल शर्मा का आज निधन हो गया है। यशपाल शर्मा का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है। यशपाल वर्ष 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, विश्व कप में उनकी अहम भूमिका थी।

66 वर्षीय यशपाल का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ। वह भारत की 1983 में विश्व कप विजेता बनने वाली टीम के सदस्य थे।

यशपाल शर्मा का करियर –

यशपाल ने स्कूल से खेलते हुए 260 रन की शानदार पारी खेली थी उसी के बाद वो सुर्खियों में आए थे।

यशपाल ने क्रिकेट करियर की शुरुआत 13 अक्टूबर 1978 में वनडे से की थी। यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ सियालकोट में खेला गया था। इसके बाद अगले साल 2 अगस्त 1979 को लॉर्ड्स में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भी डेब्यू किया।

1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 11 रन बनाए थे। खराब फॉर्म की वजह से वर्ल्ड कप के बाद यशपाल का करियर लगातार गिरता गया। पहले उन्हें टेस्ट टीम से बाहर किया गया ,उसके बाद फिर वे वनडे टीम में भी वापसी नहीं कर सके।

यशपाल ने आखिरी टेस्ट नवंबर 1983 और आखिरी वनडे जनवरी 1985 में खेला था।

वर्ष 1991-92 में 37 साल की उम्र में यशपाल ने रेलवे की तरफ से खेलते हुए लगातार शतक लगाए थे, इसके बावजूद नेशनल टीम में उनकी वापसी नहीं होने पर उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

संन्यास लेने के बाद कुछ मैचों में उन्होंने अंपायरिंग भी की उसके बाद उन्हें टीम इंडिया के सिलेक्टर नियुक्त किया गया।

यशपाल शर्मा की निधन के बाद कई भारतीय खिलाडियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा कि ”यशपाल शर्मा पाजी के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हूं। 1983 विश्व कप टीम के वह हीरो थे। उनके निधन पर मेरी विन्रम श्रद्धाजलि है।”

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”यशपाल शर्मा जी के निधन से स्तब्ध और गहरा दुख हुआ। 1983 विश्व कप के दौरान उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने की यादें ताजा हैं। भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा, पूरे शर्मा परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।”