NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Bangal Chunav : 2014 के बाद बदला देश का माहौल, ममता कर रही चंडीपाठ, राहुल टेक रहे माथा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को सम्बोधित किया। मंच से योगी आदित्यनाथ ने टीएमसी और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा, ” देश का माहौल 2014 के बाद काफी बदल गया है। अब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चंडी पाठ कर रही हैं और कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी मंदिरों में माथा टेक रहे हैं।”

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा टीएसमी के गुंडों ने राज्य में कानून व्यवस्था बिगाड़ रखी है। हमारी सरकार आने के बाद हम इन्हें एक एक करके सजा देंगे।

‘मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं’

योगी ने आगे कहा कि मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं और बंगाल हमेशा से परिवर्तन की धरती रही है। बंगाल ने देश को राष्ट्रगान भी दिया और वंदे मातरम् भी दिया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में अराजकता का दौर अब खत्म होने जा रहा है और भाजपा के आते ही अराजकता को रफा-दफा कर दिया जाएगा।

इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि राहुल ने भी आजकल मंदिर में जाना शुरू कर दिया है, लेकिन उन्हें मंदिर में बैठना तक नहीं आता। उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी भी मंदिर में माथा टेक रहे हैं।

बता दे कि अगले महीने बंगाल में 8 चरणों के में मतदान होने वाले हैं, जिसे लेकर बीजेपी सहित सभी पार्टियां एड़ी छोटी का जोड़ लगा रही है।