NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
योगी आदित्यनाथ की बहन चलाती है चाय की दुकान, तस्वीरें देख रो पड़े CM; देखे वीडियो

यूपी विधानसभा चुनावों के लिए पांच चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है। अब दो चरणों के लिए सिर्फ वोटिंग बाकी है। इस चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। योगी के पारिवारिक और सामजाकि जीवन को लेकर अक्सर मीडिया में चर्चा होती रहती है। सीएम बनने के बावजूद उनका परिवार आज भी एक साधारण जीवन जी रहा है।

एक टीवी इंटरव्यू के दौरान पत्रकार द्वारा जब योगी आदित्यनाथ से राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के बहाने उनकी अपनी बहन के बारे में पूछ गया और उन्हें उनकी बहन कि तस्वीर दिखाई गई तो वे भावुक हो गए। उन्होंने इस सवाल का जवाब रुंधे हुए गले से दिया।

योगी आदित्यनाथ से जब पूछा गया कि मुख्यमंत्री बनने के बावजूद आपने अपनी बहन पर ध्यान क्यों नहीं दिया? जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि, ”मैं एक योगी हूं। मुझे पूरे प्रदेश का ध्यान रखना होता है। एक सीएम के रूप में मैंने राजधर्म की शपथ ली है। परिवार धर्म की नहीं।” आपको बता दें कि उनकी बहन एक चाय की छोटी सी दुकान चला कर अपना गुजरा करती हैं।

https://twitter.com/narendramodi177/status/1498697235659313154?cxt=HHwWhMCq1cDMuMwpAAAA

इस दौरान उनसे हिजाब को लेकर भी सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है कि कोई क्या पहन रहा है। हमारा देश संविधान से चलता है। उसी संविधान की मदद से हमने अपनी मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से आजादी दिलाई। संविधान के अंतर्गत ही अनुशासन तय होता है। स्कूलों में ड्रेस कोड होता है। लोगों को उस नियम का पालन करना चाहिए। स्कूल के निर्धारित ड्रेस में रहना ही ठीक होगा।