योगी सरकार का हाईकोर्ट का आदेश मानने से इनकार

योगी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को मानने से इनकार कर दिया है जिसके बाद हाई कोर्ट और सरकार के बीच ठन गई है।

दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार को यह निर्देश दिया था कि राज्य के 5 बड़े शहरों लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगा दिया जाए। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि राज्य सरकार कोरोना को रोकने के लिए कठोर एहतियातन कदम नहीं उठा रही है, जिससे कि राज्य में हालात बिगड़ते जा रहे है। लोगों के हितों की सुरक्षा हेतु हमें यह निर्देश देने पड़ रहे हैं।

लेकिन योगी सरकार ने लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया। सरकार की तरफ से दिए बयान में कहा गया है कि हम जरूरी एहतियातन कदम उठा रहे हैं, लेकिन पूर्ण रूप से लॉकडाउन नहीं लगा सकते। लॉकडाउन लगाने से लोगों की आजीविका पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। मजदूर वर्ग इससे ज्यादा प्रभावित होगा। हालांकि, नाइट कर्फ्यू पहले से ही राज्य सरकार द्वारा लगाई गई है।

बता दें कि राज्य में हालात नाजुक बनी हुई है। बेकाबू कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। सबसे ज्यादा खराब हालात राज्य की राजधानी लखनऊ में है। बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश 28,287 नए मामले सामने आए हैं।

By:Sumit Anand