लखीमपुर खीरी: योगी बोले- हर दोषी होगा बेनकाब

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी की घटना पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि रविवार दोपहर लखीमपुर की निघासन तहसील के तिकुनिया कस्बे में उपद्रव हो गया जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई।

लखीमपुर खीरी की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर रात्रि प्रवास के कार्यक्रम को रद कर दिया है। मुख्यमंत्री को आज गोरखपुर में रहना था लेकिन लखीमपुर खीरी की घटना के बाद सभी कार्यक्रम निरस्त कर लखनऊ लौट आए हैं।

लखीमपुर में हुई घटना के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में किसानों ने हल्ला बोल शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। चार किसानों के कार से कुचलने के बाद राजनीतिक दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा- ‘भाजपा देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है?. यदि वे आवाज उठाएंगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका. ये किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है. किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज और बुलंद होगी.’

अखिलेश यादव ने लिखा- ‘लखीमपुर खीरी में भाजपाइयों द्वारा गाड़ी से रौंदे जाने की घटना में गंभीर रूप से घायल किसान नेता तेजिंदर सिंह विर्क से अभी थोड़ी बात हो पाई. उनकी अति गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार तुरंत उन्हें सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराए. बस एक मांग मुख्यमंत्री इस्तीफ़ा दें.’