आपके पास भी है 1 रुपये का यह पुराना सिक्का, आप भी कमा सकते है 2.5 लाख रुपये
कभी-कभी आपको घर बैठे वह सबकुछ मिल जाता है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं करते। ऐसी ही एक खबर आज हम आपको बता रहे हैं, क्योंकि हो सकता है कि इसको जानने के बाद आप भी उन खुशकिस्मत वाले लोगों में शामिल हो जाएं। खबर के अनुसार, कुछ लोग जो पुराने सिक्कों को जमा करने के शौकिन है, वह एक रुपये के सिक्के के बदले लाखों रुपये तक देने को तैयार हैं।
खबर के अनुसार, केवल एक रुपए का सिक्का आपको लखपति बना सकता है और इस एक सिक्के को आप ढ़ाई लाख रुपए या इससे ज्यादा में बेच सकते हैं। इसके लिए आपके पास 1985 में बना H मार्क वाला एक रुपये का सिक्का होना चाहिए। अगर आपके पास ऐसा सिक्का है तो आप इसको बेच सकते हैं।
यह एक रुपए का सिक्का साल 1985 में बना होना चाहिए, क्योंकि कुछ साल पहले एक ऐसे ही सिक्के को 2.5 लाख रुपये में नीलाम किया गया था। पिछले दिनों एक रुपए का जो सिक्का ढ़ाई लाख रुपए में नीलाम हुआ था, वह एक नायाब सिक्का था। उस सिक्के की खासियत यह बताई गई थी कि वह प्रचलन के लिए नहीं बल्कि एक ट्रायल ओएमएस सिक्का था।
बता दें कि ओएमएस के तहत बने सिक्कों में अलग-अलग धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह का सिक्का अंतिम बार 1991 में बनाया गया था। ऐसे सिक्के के दोनों तरफ हिंदी और अंग्रेजी में भारत लिखा होता है। अगर आपके पास ऐसा सिक्का है तो उसको आप https://indiancoinmill.com पर जाकर उनकी फोटो डाल सकते हैं, जहां कुछ देर बाद ही आपके सिक्के की नीलामी शुरू हो जाएगी।