NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इन आसान तरीके से पता लगा सकते है, कौन आपका WhatsApp डीपी चोरी-छुपे देख रहा है

आज कल सोशल मीडिया हर किसी की ज़िन्दगी का अनोखा हिस्सा बन चुका है। इनमे से WhatsApp लोगों के बीच काफी मशहूर है। लोगों के लिए बिना व्हाट्सऐप के कुछ घंटे बिताना भी अब कठिन हो गया है। ऐसे में अब लोगों के लिए WhatsApp सिर्फ बातचीत का ज़रिया नहीं रह गया है बल्कि एक दूसरे पर नज़र रखने वाला प्लेटफार्म भी बन गया है।

वैसे तो  व्हाट्सऐप पर पिक्चर (DP) सिर्फ पहचान के लिए लगाई जाती है। लेकिन कई बार इसे लोग चोरी-छुपे देखते रहते है। अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि आपकी DP को कौन-कौन देख रहा है तो इस तरह से आप आसानी से पता लगा सकते हैं की कौन आपकी WhatsApp फोटो चुपचाप देख रहा है। 

इस ऐप को डाउनलोड करने के साथ ही आपको 1 mobile market को भी डाउनलोड करना होगा। क्योंकि इस ऐप के बिना WhatsApp- Who Viewed Me डाउनलोड ही नहीं होगा। हालांकि 1मोबाइल मार्केट ऐप अपने आप डाउनलोड हो जाएगा। 

जब एक बार WhatsApp- Who Viewed Me ऐप इंस्टॉल हो जाएगी तो उसके बाद आप उन लोगों को देख सकते हैं, जो कि आपकी व्हाट्सऐप प्रोफाइल फोटो तो देखते हैं, लेकिन आपको पता नहीं लगता है।

अपने रिस्क पर डाउनलोड करें ये ऐप 
इस ऐप स्मार्टफोन में डाउनलोड करने से पहले इसको पूरी तरह से वेरिफाई कर लें। फिलहाल यह आपके लिए कितनी सेफ है या नहीं इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। अगर आप चाहें तो आपके रिस्क पर इस ऐप को डाउनलोड कर इस ट्रिक को आजमा सकते हैं।