ब्लैक जींस के फीके रंग को घर पर ठीक कर सकते हैं आप, जानिए कैसे
जीन्स पहनना आज कल हम सभी को बेहद पसंद होता है। खासकर ब्लैक जीन्स सभी लोगों की फेवरेट होती हैं। लेकिन इनके साथ ये समस्या होती है कि जब इनका कलर फीका पड जाता है तो ये अच्छी नहीं दिखाई देती हैं इस वजह से लोग इन्हें फिर से पहनने से कतराते हैं। ऐसे में उनको ना चाहते हुए भी नई जीन्स लेनी पड़ जाती है।
अगर आप भी जीन्स को कलर फेड हो जाने के बाद साइड में रख देते हो और पहनना बंद कर देते हो तो ये खबर आपके लिए बेहद कामगार साबित हो सकती है। हम आज आपको बताएंगे कि कैसे आप आसान से तरीके अपनाकर अपनी जीन्स को घर पर ही डाई कर सकते हैं और ज्यादा पैसे खर्च होने से भी बच सकते हैं। आइए जानते हैं वो तरीके-
ब्लैक जीन्स डाई करने के लिए सामग्री
सबसे पहले ये ध्यान रखे कि जीन्स को डाई करने में और सेट होने के लिए कम से कम 1 से 2 घंटे लगते हैं। इसके लिए सबसे पहले जीन्स को अच्छे से साफ करके उसे धूप में सूखने के लिए रख दें। जीन्स को डाई करने के लिए कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता पड़ती हैं जिन्हें आप बाजार से भी खरीद सकते हैं। ये हैं वो जरूरी चीजें-
1. लिक्विड या पाउडर फ़ॉर्म में ब्लैक डाई कलर-1 पैकेट
2. पलटने के लिए चिमटा या कोई बड़ी लकड़ी
3. हाथों में पहनने के लिए रबर के दस्ताने
4. 3 चम्मच सिरका
5. एक बड़ा टब
कैसे करें डाई?
डाई करने के लिए सबसे पहले टब में 3-4 लीटर पानी को डालें और उसमें ब्लैक डाई कलर को डालकर अच्छे से मिलाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब इसके करीब 10 मिनट बाद सिरके को भी डालकर 10 मिनट सेट होने के लिए छोड़ दें। अब उस मिश्रण में जींस को डालकर लगभग 2 घंटे के लिए उसमें रहने दें।
इसी दौरान बीच बीच में जीन्स को बार उलटते रहना चाहिए जिससे डाई का रंग हर जगह अच्छे से लग सके। अब इस 2 घंटे बाद घोल में से जीन्स को निकाल लें और हवा में सूखने के लिए रख दें। जीन्स को पूरी तरह से सूख जाने के बाद ठंडे पानी से साफ कर लें। इसके बाद आप देख पाएंगे कि जीन्स का ब्लैक रंग वापस आ चुका है।
जीन्स का अच्छे से रखरखाव करने के लिए उसको तेज धूप में नहीं सुखाना चाहिए और उसको हमेशा उलटकर सुखाना चाहिए। जीन्स एकदम साफ हो, इसके लिए उसे अच्छी क्वालिटी के डेटर्जेंट से साफ करना चाहिए।