मंगलवार, मार्च 28, 2023

इन चीजों का परहेज कर Acidity से आप पा सकते हैं निजात

आज कल एसिडिटी एक आम समस्या हो गया है और जिसका कारण है हमारा जिवन शैली। इस ऐसो आराम के लइफ स्टाइल ने हमारे स्वस्थ जीवन को तहस नहस कर रखा है। बता दें एसिडिटी जब होती है तो ना सर्फ पाचनक्रिया पर फर्क पड़ता है बल्कि इंसान का मूड भी सही नहीं रहता। इसिडिटी के कारण की बात करें तो यह कई वजहों से हो सकती है। कई बार यह किसी खास चीज़ के सेवन के कारण से होती है तो कभी शरीर में किसी एन्जाइम की कमी से भी हो जाती है। एसिडिटी के घरेलू इलाज इंटरनेट पर काफी मौजूद हैं लेकिन कुछ काम करते हैं और कुछ नहीं। जब यह नुस्खें काम नहीं करते हैं तो लोग एसिडिटी की दवाई लेना पसंद करते हैं। लेकिन आज हम आपको एसिडिटी के कारणों के बारे में बताने वाले हैं साथ ही बताएंगे कि आप इस से किस तरह से बच सकते हैं।

एसिडिटी के कराण

एसिडिटी कई कारणों से हो सकती है।कई बार यह शरीर में खाना पचाने वाले एंजाइम की कम मौजदूगी के कारण होती है तो कई बार यह तेज तला भुना खाना खाने की वजह से हो जाती है। तो चलिए जानते हैं कि जिन लोगों को एसिडिटी होती है उन्हें क्या नहीं खाना चाहिए।

इनके सेवन से हो सकती है एसिडिटी
– टमाटर और टमाटर से बने ग्रेवीज एसिडिटी की दिक्कत करती हैं।
– जिन चीजों में ज्यादा फैट पाया जाता है उन से भी एसिडिटी हो जाती है। जैसे अंडा, ज्यादा तेल वाला खाना, बटर और घी आदि।
– तेज मिर्च खाने वालों को अकसर एसिडिटी की प्रोब्लम होती है।
– लहसुन और प्याज के सेवन से भी कुछ लोगों को तेजाब बनता है।
– जो लोग भूख से ज्यादा खाते हैं अकसर उनको भी तेजाबियत की शिकायत पेश आती है।
– चॉकलेट भी कई बार एसिडिटी की दिक्कत पैदा कर देती है।
– चाय और कॉफी भी एसिडिटी का कारण बनती हैं। खाना खाने के बाद चाय के सेवन से तो खास तौर पर बचें।

– सोफ्टड्रिक्स जिनमें कैफीन होता है वह एसिडिटी की वजह होती है। खाने के साथ कोल्ड्रिंक ना पिएं।
– फास्टफूड जैसे समोसा, सैंडविच, पिज्जा और दूसरी चीजें भी एसिडिटी का कारण बन सती हैं
– कुछ लोगों को बार-बार खाने से भी एसिडिटी की दिक्कत देखने को मिलती है।

क्या है इनका इलाज?
एसिडिटी होने का सबसे बेहतर घरेलू इलाज दूध माना जाता है। 1 कप ठंडा दूध पीने ले एसिडिटी कम हो जाती है। लेकिन कई बार दूध भी एसिडिटी का कारण बना सकता है। अगर आपको लगातार एसिडिटी की दिक्कत रहती है तो यह जरूरी है कि आप डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री...

मुंबई में 28 मार्च, 2023 को आयोजित हो रही पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक के दौरान जी20 व्यापार वित्त सहयोग...

भारत की जी20 अध्‍यक्षता के तहत पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक 28 से 30 मार्च, 2023 तक मुंबई में आयोजित...

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 31,000 से अधिक रोजगार जुटाए जाने से ग्रामीण रोजगार को काफी बढ़ावा मिलेगा

ग्रामीण रोजगार को अधिक बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय 19 कैप्टिव नियोक्ताओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर रहा है,...

केंद्र सरकार ने तुअर दाल के भंडार की ताजा स्थिति की निगरानी के लिए समिति का गठन किया

उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। यह समिति राज्य सरकारों के साथ मिलकर...
NewsExpress