NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एलोवेरा के प्रयोग से आप पा सकते हैं बालों के इन समस्याओं से निजात

आज कल बालों की समस्या से हर इंसान जुझ रहा है। चाहे वो लड़का हो या लड़की हर किसी का झड़ते बालों , रूखापन, रूसी आदी की शिकायत करना अब आम बात हो गई है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बाल हमारे खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। ऐसे में हमें अपने बालों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।आज हम आपको बताएंगे की एलोवेरा की मदद से आप अपने बालों का ख्याल रख इन परेशानियों से कैसे निजात पा सकते हैं।

बाल धोने के बाद केमिकल वाले कंडीशनर से बालों को कंडीशन करने से अच्छा है कि आप प्राकृतिक पदार्थों से अपने बालों को कंडीशन करें। एलोवेरा हमारे बालों के लिए लाभदायक होता है, इसीलिए बाल धोने के बाद अपने हाथों में एलोवेरा जेल लेकर बालों और बालों के जड़ों पर लगाइए और हल्के हाथों से मसाज कीजिए। कुछ देर मसाज करने के बाद सादे पानी से अपने बालों को धो लीजिए।

अगर आपके बाल बहुत रूखे हैं और उनकी ग्रोथ नहीं हो रही है तो एक कप एलोवेरा जेल लीजिए फिर उसमें दो चम्मच मेथी पाउडर और एक चम्मच कैस्टर ऑयल डाल कर अच्छे से पेस्ट बना लीजिए। अब इसे सिर पर लगा कर रात भर के लिए छोड़ दीजिए। सुबह नहाते समय अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लीजिए।

अगर आपके बाल बहुत रूखे हैं तो उस पर एलोवेरा जेल लगाया कीजिए इससे आपके बालों का रूखापन हट जाएगा।

रूसी की समस्या से हर कोई परेशान है। इससे निजात पाने के लिए अपने स्कैल्प पर करीब 1 घंटे के लिए एलोवेरा जेल लगाकर रखिए। फिर 1 घंटे बाद अपने बालों को धो लीजिए। कुछ दिन तक यह उपाय करते रहिए, आपकी रूसी खत्म हो जाएगी।