NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
महंगे एलपीजी सिलेंडर पर बचा सकते हैं 900 रुपये! ,पेटीएम पर ऐसे करें बुकिंग

एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है। यह दाम 25.50 रुपए बढ़ गए है। लेकिन पेटीएम लोगों के लिए एक खास प्रस्ताव लेकर आया है। जिसके तहत सिलेंडर बुकिंग पर आपको 900 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है।

एलपीजी सिलेंडर के दाम आसमान पर हैं। कुछ दिन पहले ही घरेलू सिलेंडर के दाम 25.50 रुपये बढ़ाए गए थे, लेकिन Paytm लोगों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। जिसके तहत सिलेंडर बुकिंग पर आप 900 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। दिल्ली में 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 834.5 रुपये है।

इंडियन आयल कारपोरेशन ने ट्विटर पर पेटीएम के इस प्रस्ताव की जानकारी दी है। इंडियन आयल कारपोरेशन ने अपने ग्राहकों को सिलेंडर बुकिंग पर मिलने वाले इस प्रस्ताव के बारे में बताया है कि पेटीएम के जरिए इंडेन एलपीजी रिफिल बुकिंग पर 900 रुपये तक का कैशबैक पाएं। सिलेंडर की बुकिंग के लिए इंडियन आयल कारपोरेशन ने एक लिंक भी दिया है।

कैसे करें बुकिंग?

1. इस ऑफर के लिए सबसे पहले आप मोबाइल फोन में पेटीएम एप्प को डाउनलोड करें।
2. अब अपनी गैस एजेंसी से सिलेंडर बुकिंग करें।
3. इसके लिए पेटीएम एप्प ऐप में शो मोर पर जाकर क्लिक करें, फिर रिचार्ज एंड पेय बिल पर क्लिक करें।
4. अब आपको बुक अ सिलेंडर का विकल्प दिखेगा, इस पर जाकर आप अपने गैस प्रोवाइडर को चुनें।
5. अपने गैस प्रोवाइडर का चयन करें, जहां आपको तीन विकल्प भारत गैस, इंडेन गैस और एचपी गैस दिखेंगे।
6. गैस प्रोवाइडर चुनने के बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी या ग्राहक संख्या दर्ज करें
7. अब प्रोसीड बटन पर क्लिक करें और फिर पेमेंट करें।
8. बुक हुआ सिलेंडर सीधा आपके घर पर पहुंचा दिया जाएगा।

इस पेटीएम एप्प का फायदा केवल वही ले सकते है जो ग्राहक पहली बार पेटीएम एप्प के जरिये एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग करेंगे। यूजर को तीन एलपीजी सिलिंडर बुक करने पर 900 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है और पॉइंट्स भी मिलेंगे। जिसे वे अपने वॉलेट बैलेंस से रूप में रिडीम करा सकेंगे।