अमेज़न पर जूते खरीदने से पहले कर सकेंगे ट्रायल, जानिए इस दिलचस्प फीचर के बारे में

आज के समय में ऑनलाइन शॉपिग चलन काफी आम बात है। बढ़ती टेक्नोलॉजी के इस दौर में लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी चीजों को खरीदने में काफी आसानी हुई है। ऐसी ही टेक्नोलॉजी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, अगर आपको ऑनलाइन कुछ भी सामान खरीदने से पहले इन्हें ट्राय करने दिया जाए तो। इस फीचर से आप उस वर्चुअली तरिके से देख सकते हैं और फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।

अब अमेज़न आपके लिए लाया है एक नया वर्चुअल ट्राय-ऑन शूज फीचर, जिसके ज़रिए आप किसी जूते को खरीदने से पहले जूतों को वर्चुअली पहन कर देख सकते हैं। इस फीचर से यूजर्स यह देख पाएंगे कि जूता पहनने के बाद कैसा लग रहा है और यह आपको घर बैठे ही आराम से या जूतों को खरीदने के बारे में निर्णय कर पाएंगे। यह Amazon Virtual Try-On Shoes फीचर फिलहाल IOS यूजर्स के लिए मौजूद है, हो सकता है जल्द ही यह Android यूजर्स के लिए भी आ सकता है।

अमेजन फैशन के अध्यक्ष मुगे एर्डिरिक डोगन ने बताया कि “अमेजन फैशन का लक्ष्य अपने ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देना है, जो फैशन के लिए ऑनलाइन खरीदारी को आसान और कस्टमर्स के लिए अधिक आनंददायक बनाना चाहते हैं।

डोगन ने आगे कहा कि हम जूतों के लिए वर्चुअल ट्राई-ऑन की सुविधा पेश करके उत्साहित हैं। ये ग्राहको को उनकी सुविधा के मुताबिक, उन ब्रांडों से हजारों स्टाइल्स को आजमाने का मौका देगा जिन्हें वे लेना चाहते हैं और पसंद करते हैं। इसको लेकर हम ग्राहकों की तरफ से प्रतिक्रिया सुनने के लिए तैयार हैं।

ऐसे करें ट्रायल

वर्चुअल ट्राय-ऑन शूज फीचर को ट्राय करने के लिए सबसे पहले यूजर को IOS डिवायस पर अमेजन ऐप को खोलना होगा।
फिर प्रोडक्ट इमेज के नीचे वर्चुअल ट्राय-ऑन बटन पर टैप करना होगा।
इसके बाद अपने मोबाइल डिवाइस कैमरे को अपने पैरों पर ले जाएं और देखें कि ये जूते आपके पैरों पर कैसा दिखाई दे रहा है। आप जूते को अलग-अलग एंगल से भी देख सकते हैं। इसके अलावा आप जूते के रंग भी बदल सकते हैं।