ओटीटी पर ये बेहतरीन हॉरर वेब सीरीज देखकर कांप उठेंगे आप

यदि आप हॉरर वेब सीरीज और फिल्मों को शौकिन हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे हॉरर वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देख कर कांप उठेंगे आप । इस बात में कोई दो राय नही है कि कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की भूल भुलैया 2 लोगों को काफी पसंद आई है। इस डरावनी कहानी को देख जहां लोग गुदगुदाए तो साथ ही फिल्म के क्लाइमेक्स ने उनके रोंगटे ही खड़े कर दिए। ओटीटी पर कुछ ऐसे ही वेब सीरीज हैं जिन्हें देख कर आप डरे बीना नहीं रह सकते ।

‘Parchhayee’ जी 5 की ये वेब सीरीज आपको शुरू से लेकर आखिर तक खूब डराएगी। इस वेब सीरीज में 12 अलग-अलग भूतिया कहानियां हैं जो आपको स्क्रीन से बांधे रखेंगीं और साथ ही मन को डर से भी। परछाई वेब सीरीज लेखक रस्किन बॉन्ड की हॉरर वेब सीरीज पर आधारित है जिसे देखर आप बिल्कुल भी निराश नहीं होंगे।

‘Gehraiyaan’ विक्रम भट्ट की बनाई गहराईयां को बेहतरीन हॉरर वेब सीरीज में शामिल किया जाता है जिसमें लीड रोल निभाया है। संजीदा शेख ने इस सीरीज की कहानी काफी डरावनी है जो रहस्य से भरी है। इस सीरीज को देखना शुरू करेंगे तो क्लाइमेक्स आने तक आप इसे बंद करने की हिम्मत नहीं करेंगे।

‘Bhram’ हॉरर फिल्मों के साथ अगर उसमें साइको थ्रिलर का तड़का लग जाए तो हुआ ना सोने पर सुहागा। ऐसी ही एक फिल्म है भ्रम जो आपको शुरू से लेकर आखिर तक डराती है। ये भी हिंदी की टॉप हॉरर वेब सीरीज में से एक है। इस सीरीज में लीड रोल निभाया है कल्कि कोचलिन ने जो पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर से जूझ रही होती हैं। इसस डिसऑर्डर की वजह से उन्हें हर समय अपने आसपास एक लड़की नजर आती है। जी 5 की ये वेब सीरीज काफी डरावनी है जिसे देखकर आप खूब डर महसूस करेंगे।

‘Typewriter’ बेस्ट हॉन्टेड वेब सीरीज में से एक टाइपराइटर का एक ही सीजन रिलीज हुआ है जिसके 5 एपिसोड आपको शुरू से लेकर अंत तक स्क्रीन से बांधे रखेंगे. युवा दोस्तों की ये कहानी जो भूतों की तलाश में हैं लेकिन एक एक कर कुछ लोग मौत के घाट उतरने लगते हैं और फिर क्लाइमेक्स में जो राज खुलता है वो सबके होश उड़ा देता है।

‘Ghoul’ मिलिट्री द्वारा पकड़े गए एक ऐसे कैदी की कहानी जिसके साथ कुछ अननैचुरल घटनाएं घटती हैं. राधिका आप्टे इस वेब सीरीज में एक मिलिट्री ऑफिसर हैं जो उस कैदी से पूछताछ करती हैं. खास बात ये है कि इस सीरीज में महज तीन ही एपिसोड हैं लेकिन 3 एपिसोड की ये कहानी इतनी मजेदार और डरावनी है कि आप इसे देखकर राधिका आप्टे के फैन बन जाएंगे। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।