‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के किरदारों की कमाई जानकर दंग रह जाएंगे

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ लोगों को हसांने में कोई कसर नहीं छोड़ता। यह कॉमेडी शो पिछले 13 सालों से लोगों को हंसाता आ रहा है। इसमें गोकुलधाम सोसाइटी में रहने वाले लोगों को उनकी आम जिंदगी के मजेदार किस्सों के साथ दिखाया जाता है। जिसमे सभी कलाकार अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब हंसाते है। लेकिन अगर बात करे शो के किरदारों की कमाई कि तो आपको बता दे इस शो से उनको काफी तगड़ी सैलरी भी मिलती हैं। चाहे वो जेठालाल हों, बबीता जी हों या बापूजी हों सभी इस शो के जरिए बंपर कमाई करते हैं। आइए आज आपको बताते हैं शो के सभी स्टार कास्ट की सैलरी के बारे में।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ‘जेठालाल’ का एपिक किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को इस कॉमेडी सीरियल के एक एपिसोड को शूट करने के 2- 3 लाख रुपये मिलते हैं। अगर आपको याद हो तो उन्होंने इस शो के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया हुआ है।आज दिलीप जोशी की गिनती टीवी इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में होती हैं।

तो वही शो के राइटर तारक मेहता के किरदार में नज़र आने वाले शैलेश लोढ़ा को इस शो के एक एपिसोड को शूट करने के 1 से 2 लाख रुपये तक मिल जाते हैं।

शो में जेठालाल के पिता के किरदार के तौर पर चंपक चाचा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। खबरों की मानें तो ‘बाबूजी’ के रोल से फेमस हुए अमित भट्ट को प्रति एपिसोड 70 से 80 हज़ार रुपये ऑफर किए जाते हैं।

शो में शिक्षक का किरदार निभाने वाले आत्माराम बीड़े ऊर्फ मंदर इस शो के एक दिन के करीब 80-90 हजार चार्ज करते हैं।

बबिता जी’ के किरदार में नज़र आने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता भी इस टीवी सीरियल की बदौलत आज बेहद पॉपुलर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मुनमुन को प्रति एपिसोड 50 से 60 हज़ार रुपये तक मिल जाते हैं।

सोनालिका ऊर्फ माधवी शो में आत्माराम की पत्नी का किरदार निभाती हैं। उनके अचार-पापड़ की शो में खूब चर्चा होती है। इनकी सैलरी एक दिन की करीब 30 से 50 हजार है।

शो में तारक की पत्नी का किरदार करने वाली नेहा इस शो के एक दिन के करीब 50 से 60 हजार रुपये चार्ज करती हैं।

शो में साउथ इंडियन का किरदार निभान वाले अय्यर को वैज्ञानिक के तौर पर दिखाया गया है। इस शो के लिए तनुज महाशाब्दे को एक दिन के करीब 65-80 हजार फीस मिलती है।