Rishabh Pant की गर्लफ्रेंड Isha Negi की खूबसूरती देख दंग रह जाएंगे आप!
24 साल की उम्र में ऋषभ पंत को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। दरअसल केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी करने वाले थे, लेकिन वह चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए। केएल राहुल की जगह सेलेक्टर्स ने ऋषभ पंत को इस पूरी सीरीज के लिए कप्तान बना दिया है।
KL Rahul has been ruled out of the T20I series against South Africa owing to a right groin injury while Kuldeep Yadav will miss out in the T20I series after getting hit on his right hand while batting in the nets last evening.
More details here – https://t.co/KDJwRE9tCz #INDvSA
— BCCI (@BCCI) June 8, 2022
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि क्रिकेटर्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। बता दें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Isha Negi) के साथ रिलेशनशिप के चर्चे रहे हैं। ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Isha Negi) बेहद खूबसूरत हैं।ईशा देहरादून (Dehradun) की रहने वाली हैं और वह पेशे से एक व्यवसायी (Entrepreneur) और इंटीरियर डिजाइनर (Interior Designer) हैं।
https://www.instagram.com/p/CNKAhDegmRI/?utm_source=ig_web_copy_link
ईशा नेगी (Isha Negi) ने देहरादून के जीसस एंड मैरी (Convent of Jesus and Mary, Dehradun) से स्कूलिंग और नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University, Noida) से कॉलेज की पढ़ाई की है। ईशा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिलहाल उनके 1 लाख 95 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ईशा नेगी (Isha Negi) को साहित्य (Literature) और दर्शनशास्र (Philosophy) में काफी दिलचस्पी है।
https://www.instagram.com/p/B60_hRaHdry/?utm_source=ig_web_copy_link
साल 2020 की शुरुआत में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ईशा नेगी (Isha Negi) के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। तब पंत ने खुलकर अपने इश्क का इजहार किया था। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के साथ भी जुड़ चुका है।
https://www.instagram.com/p/CF9TS5nAlBh/?utm_source=ig_web_copy_link
साल 2019 में ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला को जुहू के एस्टेला होटल में लेट नाइट डिनर डेट पर जाते हुए देखा गया था, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। लेकिन फिर खबरें आईं कि उर्वशी और ऋषभ पंत के रास्ते अलग हो गए और पंत ने उर्वशी को व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया। दरअसल, उस समय ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। वहीं, वह मैदान पर खराब फॉर्म में भी थे। जिसको लेकर वह चिंता में भी थे। अटकलें थी कि इसी टेंशन के कारण ऋषभ पंत ने WhatsApp पर उर्वशी रौतेला को ब्लॉक कर दिया था। ऋषभ पंत फिलहाल ईशा नेगी के साथ रिलेशनशिप में हैं।