प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कही ऐसी बात जिसे सुन कर आप रह जाएंगे हैरान
लोकतांत्रिक देश में पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर हमेशा चलन में रहा है। एक दूसरे की कमियों को गिनाते पर्टियां शायद ही कभी थक ती होंगी। भारत में इस कल्चर का विस्तार पूरी शक्ति से अपना पैर पसार रहा है। शायद हि कोई ऐसा दिन होगा जिस दिन आपने ये ना सूना हो कि फलाने नेता ने फलाने पर ये आरोप लगाया है। बता दें कि ऐसा ही एक और मामले चर्चाओं में बना हुआ है, परन्तु ये मामला औरों से आलग इसलिए है की इसे भारत के प्रधान मंत्री मोदी के लिए कहा गया है।
प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कही ये बात
असम पुलिस के अनुसार कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी ने ट्वीट में कथित तौर पर दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘गोडसे को भगवान मानते हैं।’उन्होंने बताया कि यह ट्वीट नाथूराम गोडसे के बारे में था। कोकराझार पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि बनासकांठा की वडगाम सीट से निर्दलीय विधायक मेवानी ने मोदी की गुजरात यात्रा के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव की अपील करने के लिए इसी ट्वीट का इस्तेमाल किया था। एफआईआर की प्रति पीटीआई के पास है।
पुलिस नें किया गीरफतार
असम पुलिस ने एक ट्वीट के सिलसिले में गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को राज्य के पालनपुर शहर से बुधवार देर रात गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेवानी को गुरुवार तड़के हवाई मार्ग से असम ले जाया गया। बता दें इसके बाद मेवानी गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे ‘अलोकतांत्रिक’ और ‘असंवैधानिक’ करार दिया। राहुल ने कहा यह उन लोगों का अपमान है जिन्होंने उन्हें (मेवानी को) जनप्रतिनिधि के तौर पर चुना है।