NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इतना महंगा बिका IPL 2022 के फाइनल मैच का टिकट, दाम जानकर रह जाएंगे हैरान!

IPL 2022 को अपने फाइनलिस्ट मिल गए हैं और चैम्पियन मिलने से सीजन 15, सिर्फ एक मैच दूर है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि क्रिकेट के इस छोटे फार्मेट को लोग खूब पसंद करते हैं। कारण साफ हैं इस फार्मेट में एक से बड़े एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं। ऐसे में IPL सीजन 15 का रोमांच भी सर चढ कर बोल रहा है। फैंस भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि 2008 यानी पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 14 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची है, तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सपना टूट गया। अब 29 मई को इसी मैदान यानी दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से राजस्थानी रजवाड़े खिताबी मुकाबला खेलेंगे। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात आईपीएल की नई टीम है, जो क्वालीफायर-1 में राजस्थान को हराकर ही पहली बार में ही टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी।

फइनल मैच के लिए लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। ये मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। दरअसल मैच को लेकर फैंस में इतना क्रेज है कि ऑनलाइन टिकट कुछ ही घंटों में बिक गए, जिन्हें नहीं मिले, वे ब्लैक में टिकट की जुगाड़ में हैं।

स्टेडियम जाकर IPL फाइनल देखने के लिए फैंस 9 गुना अधिक दाम चुकाने से भी नहीं हिचक रहे हैं। सबसे सस्ता टिकट 800 रुपए से शुरू होता है। इसके लिए फैंस ब्लैक में 8,000 रुपए तक देने को तैयार हैं। 1,500 रुपए वाली टिकट 15,000 रुपए में खरीदी जा रही है। 1.32 लाख दर्शक क्षमता वाला नरेंद्र मोदी स्टेडियम रविवार को पूरा भरने की संभावना है। यहां पहली बार किसी मैच में इतने दर्शक आएंगे।

स्टेडियम का सबसे महंगा टिकट 65 हजार रुपए का है। स्टेडियम से जुड़े अधिकारी ने कहा, ‘65,000 रु. वाले टिकट में क्वालिफायर-2 और फाइनल दोनों में एंट्री मिलेगी।’ इसमें विशेष केबिन, असीमित भोजन, टीवी और आरामदायक सोफा उपलब्ध कराया जाता है। ये सभी टिकट बिक चुके हैं।’

फाइनल के लिए दूसरे शहरों से भी फैंस अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। मेट्रो शहरों से अहमदाबाद आने व वापसी की फ्लाइट का किराया दोगुने से ज्यादा बढ़ चुका है। वहीं शहर के होटलों में बुकिंग बढ़ गई है। 7,000 रु. वाले डीलक्स और एग्जीक्यूटिव कमरों की बुकिंग 15 हजार रु. में हो रही है। सबसे ज्यादा बुकिंग मुंबई, पुणे, दिल्ली, बेंगलुरु से हो रही है।

गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल ने कहा, ‘हमने कभी 1 लाख दर्शकों के बीच मैच नहीं खेला। यह अद्भुत अनुभव होगा। उम्मीद है कि फाइनल भी उतना ही रोमांचक होगा और हम ट्रॉफी जीतेंगे।