सरसों के दाने से जुड़े इस फायदे को जानकर आश्चर्य होगा

ऐसा कहा गया है हाथों की रेखाएं आपके कर्मों के अनुसार बदलते रहते हैं. कई बार ऐसा होता है की रेखाएं कुछ और कहती है लेकिन आपके कर्म के अनुसार वह कुछ और ही मोड़ ले लेती हैं। पर कभी-कभी सब कुछ ठीक होने के बाद भी किसी न किसी वजह से आपके काम होते होते रह जाते हैं. जिसके वजह से लोग कहते हैं मेरे इस काम को किसी की नजर लग गई. आज हम इस लेख में आपको एक ऐसे टोटके के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके अगर काम में नजर लगे हो तो वह तुरंत ही ठीक हो जाएगी.

आपने राई के बारे में तो सुना ही होगा. अक्सर लोग राई का सेवन सब्जियों में डालकर करते हैं. पर आपको विश्वास नहीं होगा किया छोटा सा दिखने वाला राई का दाना काफी ज्यादा फायदेमंद होता है हर मायने में. अगर आपके घर में दरिद्रता का वास हो गया है या घर में शांति छाई हुई है तो राई के इस टोटके से आपको काफी फायदा मिलेगा. इस टोटके के करने के लिए आप एक गिलास को पानी से भर लें। इस पानी भरे गिलास के अंदर थोड़ी सी राई डाल दें। उसके बाद इस पानी में थोड़ा सा दूध भी मिला दें। फिर ये पानी शाम के समय पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें। इस उपाय को करते ही दुर्भाग्य दूर हो जाएगा। आप राई के इस टोटोके को लगातार 3 शनिवार करें और शाम के समय ही करें।

अगर आपने किसी से कर्ज ले रखा है और उसे वापस नहीं कर पा रहे हैं तो राई के इस टोटके को जरूर अपनाएं. उसके लिए आपको सबसे पहले दोनों मुट्ठियों में काली राई भर लें। फिर इस राई को अपने सिर के ऊपर से धूमाएं और इसे एक काले रंग के कपड़े में बांध दें। फिर अपने नजदीकी चौराहे पर जाकर इस कपड़े को खोल दें। साथ ही पूर्व दिशा की ओर मुंह रखते हुए अपने दाहिने हाथ से राई को बाईं दिशा में फेंक दें। साथ ही राई को फेकने के बाद कपड़े को भी चौहारे पर छोड़ आएं। इसके बाद अपने घर आ जाएं और अपने मुख्य दरवाजे के पास एक सरसों के तेल का दीपक भी जला दें। इस उपाय करने से कर्जे से छुटकारा मिल जाएगा। आप इस उपाय को शुक्ल पक्ष के प्रथम शनिवार या अमावस्या को करें। इसके साथ में ही इस बात का ध्यान भी रखें की किसी को इस टोटके के बारे में पता ना चलें।

अगर आप किसी रोग से ग्रस्त है तो नहाने के पानी में राई के पत्ते डाल दें और इस पानी से नहा लें। इस पानी से स्नान करते ही रोग सही हो जाएगा और शरीर सेहतमंद हो जाएगा। शास्त्रों के अनुसार राई के पानी से रोज नहाने से गरीबी भी दूर हो जाती है।