धोनी का ये खूबसूरत अंदाज देखकर इमोशनल हो जाएंगे आप, आंसू पोंछकर कहा कभी रोना नहीं

महेंद्र सिंह धोनी का हमेशा चर्चओं में बने रहना आम बात है। आए दिन इंडिया के कैप्टन कूल रह चूक धोनी अपनी किसी ना किसी अनोखी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस सीजन यानी IPL सीजन 15 में उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा हालांकि धोनी ने कुछ अच्छे पारी खेले थे इसके बावजूद वे 14 मैचों में 232 रन बना सके। CSK भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। हालांकि, धोनी साफ कर चुके हैं कि वे अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई के ग्राउंड पर खेलना चाहते हैं, ऐसे में वे अगले साल भी IPL में नजर आएंगे।

बता दें एक बार फिर माही चर्चा का विषय बने हुए हैं लेकिन वजह बेहद खूबसूरत है। दरअसल रांची एयरपोर्ट पर धोनी ने अपनी एक दिव्यांग फैन के साथ समय बिताकर उसे जिंदगी का काफी स्पेशल मोमेंट दिया। इतना ही नहीं बल्कि फैन गर्ल लावण्या ने इसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की और बताया कि मुलाकात के दौरान जब वे इमोशनल हो गई तो धोनी ने खुद उनके आंसू पोंछे और कहा कभी रोना नहीं।

https://www.instagram.com/p/CeOBUjuBO80/?utm_source=ig_web_copy_link

लावण्या के सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक उनकी 31 मई को धोनी से मुलाकात रांची एयरपोर्ट पर हुई। इस दौरान उन्होंने धोनी को अपना स्केच भी गिफ्ट किया। लावण्या ने अपने पोस्ट में लिखा- मैं धोनी से मुलाकात को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। वो काफी दयालू और स्वीट हैं। जिस तरह से उन्होंने मेरे नाम की स्पेलिंग पूछी और मुझसे हाथ मिलाया। ये मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन अनुभव था। लावण्या धोनी से मुलाकात के बाद इमोशनल हो गई तो धोनी ने उनके आंसू पोंछते हुए कहा कि कभी रोना नहीं।

https://www.instagram.com/p/CdyfuMxoL7R/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि लावण्या ने मुलाकात के दौरान धोनी को एक स्केच भी गिफ्ट किया जो लावण्या ने खुद बनाया था। लावण्या ने अपने पोस्ट में बताया कि धोनी ने मुझे स्केच के लिए थैंक यू कहा और कहा कि इसे तो मैं ले जाऊंगा। लावण्या के मुताबिक वो इन शब्दों को हमेशा याद रखेंगी। अपने सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन में लावण्या ने लिखा कि 31 मई 2022 उनके लिए हमेशा स्पेशल रहेगा।

https://www.instagram.com/p/CbXC0ZPAjl0/?utm_source=ig_web_copy_link

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि माही लोगों के दिलों पर राज करते हैं लेकिन कैप्टन कूल के इस खूबसूरत अंदाज की वजह से लोग उन्हें जान से ज्यादा प्यार करते हैं। ऐसें में लावण्या के इस पोस्ट के बाद लोगों ने कमेंट के जरिए धोनी को खूब प्यार दिया।

https://www.instagram.com/p/CNfGTV2nek3/?utm_source=ig_web_copy_link