The kapil Sharma Show नहीं देख पाएंगे आप, जाने शो को क्यों किया गया ऑफ एयर

द कपिल शर्मा शो (The kapil Sharma Show) एक ऐसा कॅामेडी शो है जिसे ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है। ये शो कितना पॉपुलर शो है ये तो आप जानते ही हैं। इस शो पर विदेशों से भी लोग पहुंचते हैं लेकिन इस बार इस शो की पूरी कास्ट खुद ही विदेश टूर पर पहुंच गई है। जहां इनके अलग अलग बड़े शहरों में शो होंगे जिसकी वजह से इस शो के दर्शक और पूरी टीम ना सिर्फ खुश है बल्कि काफी एक्साइटेड भी लग रही है।

https://www.instagram.com/p/CfIZ-FyLs3m/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें इस खास पल की तस्वीर को कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।अब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जब पूरी टीम के साथ विदेश दौरे पर निकल चुके हैं तो भला वो इस खुशी को अपने फैंस के साथ कैसे शेयर नहीं करते। उन्होंने इस खास पल को कैमरे में कैद किया और तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की है उनमें चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, सुमोना चक्रवर्ती नजर आ रहे हैं और सभी के चेहरों पर खुशी भी देखते ही बन रही है।

https://www.instagram.com/p/CfFeBanDlxy/?utm_source=ig_web_copy_link

वहीं कपिल के फैंस और इस शो के दर्शक भी इन तस्वीरों पर खूब कमेंट कर रहे हैं। अब जब ये शो ही फैंस का सबसे पसंदीदा है तो इससे जुड़ी किसी भी चीज पर फैंस का प्रतिक्रिया देना लाजमी है। वहीं अर्चना पूरन सिंह ने भी कमेंट करते हुए लिखा – इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि मस्ती शुरू हो चुकी है. साथ ही उन्होंने शो के लिए सभी को ऑल द बेस्ट भी कहा।

https://www.instagram.com/p/Ce1Qz2jDjm-/?utm_source=ig_web_copy_link

वहीं शो की पूरी टीम के विदेश दौरे के चलते द कपिल शर्मा शो को ऑफ एयर कर दिया गया है। यानि अब कुछ समय तक ये शो आप नहीं देख सकेंगे। इससे फैंस काफी निराश हैं लेकिन उन्हें उम्मीद भी है कि जल्द ही हंसी मजाक से भरे इस शो की वापसी होगी। फिलहाल इसकी जगह एक नए शो ने ले ली है। इंडिया लाफ्टर चैलेंज नाम से नया शो शुरू किया गया है जिसे शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंह जज कर रही हैं।

https://www.instagram.com/p/CbaNrqFv8ui/?utm_source=ig_web_copy_link