सिद्धू मूसेवाला का नया गाना Youtube ने हटाया, ये है बड़ी वजह !

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हम लोगों के बीच नहीं हैं। 29 मई को सिंगर की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई, जिसके बाद से ही फैंस उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं। लेकिन जाते-जाते भी सिद्धू मूसेवाला अपने फैंस को एक गाना दे गए, जो उनके निधन के बाद रिलीज हुआ।

दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला का आखिरी गाना रिलीज किया गया, जिसे यूट्यूब से कुछ ही घंटों में डिलीट कर दिया है।

सिद्धू मूसेवाला की मौत के 26 दिन बाद यानी 24 जून को यह एसवाईएल (SYL) गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था।

सिद्धू मूसेवाला के इस लास्ट सॉन्ग को फैन्स ने ढेर सारा प्यार दिया। आलम यह रहा कि 2 दिन में एसवाईएल गाने पर कुल 27 मिलियन व्यूज हो गए थे।

साथ ही 33 लाख लोगों ने सिद्धू मूसेवाला के आखिरी गाने को पसंद भी किया था। मालूम हो कि सिद्धू मूसेवाला के ज्यादातर गानें विवादों का हिस्सा रहे हैं।