पिता के बयान से क्यों नाराज़ है युवराज सिंह, जानिए क्या बोला था उनके पिता ने?

भारत के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक युवराज सिंह आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने आज अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक लम्बा पोस्ट लिखा जिसमे उन्होंने किसानों का और किसान आंदोलन का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने लिखा कि वे इस साल अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं, वो बस चाहते हैं कि सरकार और किसानों के बीच में चल रही घमासान खत्म हो जाए।

पिता से नाराज़ युवराज

युवराज सिंह ने इस पोस्ट में इस बात का ज़िक्र किया है कि वे अपने पिता के बयानों से नाखुश है, इसमें उनकी सहमति नहीं है। उन्होंने इस बयान को पूरी तरीके से योगराज सिंह का निजी बयान बताया।

क्या बोला था उनके पिता ने?

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने किसान आंदोलन के बीच में हिन्दुओं के ऊपर टिपण्णी की थी। उन्होंने कहा था कि सिक्खों ने हिन्दुओं की रक्षा की, इनके औरतों को मुग़ल उठा के चले जाते थे। इस बयान के बाद योगराज सिंह चर्चा में आ गए,हर तरफ उनकी निंदा की गई।

युवराज ने की लोगों से अपील

युवराज सिंह ने अपने जन्मदिन के मौके पर लोगों से अपील की उन्होंने लिखा कि “मैं लोगों से निवेदन करता हूँ कि वे इस कोरोना काल में सावधानी बरतना बंद न करे। महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। हमें इस वायरस से सावधान रहने कि जरूरत है।

ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहे हैं युवराज

युवराज सिंह आज सुबह से ही ट्वीटर के ट्रेंडिंग लिस्ट में बने हुए हैं। लोग आज उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं, और उनके इस पोस्ट की तारीफ भी कर रहे हैं। कई यूजर ने उनके इस पोस्ट पर उन्हें बहादुर और सच्चा करार दिया।