युजवेंद्र चहल के माता-पिता आए कोरोना के चपेट में, पिता अस्पताल में भर्ती
टीम इंडिया के स्टार प्लेयर युजवेंद्र चहल के घर से आई है। उनके माता-पिता कोरोना के चपेट में आ गए हैं। चहल के पिता की तबीयत ज्यादा बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मां का घर पर ही इलाज किया जा रहा है। इसकी पुष्टि युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने की।
धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट स्टोरी को शेयर करते हुए कहा, “मेरे सास-ससुर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं ससुर को गंभीर लक्षणों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि सास का घर पर इलाज किया जा रहा है। मैं जब अस्पताल में थी तो वहां खराब स्थिति देखी। मैं सावधानी रख रही हूं और आपसे आग्रह करती हूं कि घर पर सुरक्षित रहें और परिवार का ध्यान रखें।”
धनश्री ने आगे कहा, “अप्रैल और मई वास्तव में मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं। पहले मेरी मां और भाई पॉजिटिव हो गए। उनके पॉजिटिव होने के समय मैं आईपीएल बायो बबल में थी और मदद नहीं कर पाई थी, लेकिन उनके हाल-चाल की जानकारी लेती रहती थी। अपने परिवार से दूर रहना वाकई मुश्किल भरा है। सौभाग्य की बात है कि मेरा भाई और मां जल्द ठीक हो गए लेकिन इस घातक वायरस के कारण मैंने अपनी आंटी को खो दिया और अब मेरे सास-ससुर पॉजिटिव पाए गए हैं।”
बता दें कि आईपीएल 2021 में युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम का हिस्सा थे और इस साल कुछ खास नहीं कर पाए थे। फिलहाल आईपीएल को निलंबित कर दिया गया है।
हालांकि, चहल का जुलाई में श्रीलंका जाने वाली टीम का हिस्सा होने की संभावना है।