NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जोमैटो का आईपीओ अगले हफ्ते आ रहा है, खाते में पैसे तैयार रखे

फ़ूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का आईपीओ अगले हफ्ते 14 जुलाई को खुल रहा है और इसी महीने बाजार में कंपनी लिस्ट हो जायेगी। यदि जोमैटो के आईपीओ में निवेश से पैसे बनाने की सोच रहे है तो यह आपके लिए अच्छा मौका है।

बताया जा रहा है कि यह प्रस्ताव 14 जुलाई को खुलकर 16 जुलाई को बंद हो जाएगा। कंपनी आईपीओ के सामान्य से 9,735 करोड़ रुपए जोड़ने की योजना कर रही है। 9,000 करोड़ रुपए के नए शेयर भी दिए जाएंगे जबकि 375 करोड़ कंपनी का प्रस्ताव ऑफर ऑफ़ सेल इन्फोसिस कंपनी को दिया जाएगा।

रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक कंपनी का आईपीओ 14 जुलाई को खुलेगा वहीं निवेशक 19 जुलाई तक शेयरों के लिये एप्लीकेशन दे सकेंगे। कंपनी पहले 19 जुलाई को इश्यू जारी करने वाली थी।

वित्त वर्ष 2021 की पहली तीन तिमाहियों में जोमैटो का रेवेन्यू 1,367 करोड़ रुपये था. फूड-टेक कंपनी का खर्च लगभग 1,724 करोड़ रुपये था, जिसके परिणामस्वरूप उसे 684 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। जबकि पिछले साल जोमैटो कंपनी को मुनाफ़ा हो गया था जो दुगुना होकर 2,604.7 रुपए था।

हालाँकि इस साल घाटे में होने के बावजूद जोमैटो ने फिर से आईपीओ अगले हफ्ते 14 जुलाई को खोल रहा है। जिसमे जोमैटो ने आईपीओ के लिए कीमत 72 से 76 रुपए प्रति शेयर किया है और लॉट साइज 195 शेयरो का है। जोमैटो के आईपीओ निवेश करने के लिए करीब 15,000 रुपए की कीमत होगी। जोमैटो लोगो में इच्छुकता बढ़ा रही है और आगे बढ़ने की सम्भावना बता रही है।