डायरेक्टर साजिद खान के खिलाफ स्वाति मालीवाल का ट्वीट, पोस्ट में लिखा- साजिद खान के खिलाफ योन शोषण के आरोप

बिग बॉस 16 में डायरेक्टर साजिद खान की एंट्री से विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर कई लोग मी टू आरोपी साजिद खान को शो से बाहर निकलने की मांग कर रहे हैं।

बॉलीवुड समेत कई टीवी एक्ट्रेसेस ने बिग बॉस में साजिद की एंट्री पर विरोध जताया है। अब इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल का रिएक्शन सामने आया है।

उन्होंने शो में साजिद की एंट्री का विरोध जताते हुए इंफॉर्मेशन ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर अनुराग ठाकुर को लेटर लिखकर साजिद खान को शो से निकालने की मांग की है।

साजिद खान की बिग बॉस एंट्री पर भड़कीं स्वाति

स्वाति ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा- ’10 महिलाओं ने साजिद खान के खिलाफ मी टू मूवमेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। यो सभी कंप्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता के बारे में बताती हैं।

इस तरह के आदमी को बिग बॉस में जगह दी गई है, जो कि पूरी तरह से गलत है। मैंने अनुराग ठाकुर जी को इस मामले में लेटर लिखा है, कि वो साजिद खान को शो से हटवाएं।’

इस ट्वीट के साथ स्वाति ने IB मिनिस्टर को लिखे लेटर की कॉपी भी शेयर की।

साजिद पर लगे हैं मी टू के आरोप

दरअसल, साल 2018 में साजिद पर 10 महिलाओं ने मी टू मूवमेंट के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए थे। जिस वजह से इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन एसोसिएशन साजिद को एक साल के लिए बैन कर दिया था। ऐसे में लंबे के बाद साजिद ने बिग बॉस के साथ एक बार फिर वापसी की है। हालांकि बिग बॉस में उनके आते ही विवाद शुरू हो गया है, कई फिल्मी हस्तियों ने साजिद के शो में होने में आपत्ति जताई है।