NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
15 देशों में भारतीय मूल के 200 लोग प्रमुख पदों पर काबिज

दुनियाभर में भारतीय मूल के लोगों का डंका बज रहा है। कमला हैरिस जहां अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं वहीं ब्रिटेन में खजाने की चाबी ऋषि सुनक संभाल रहे हैं। ‘2021 इंडियास्पोरा गर्वनमेंट लीडर्स’ की अपनी तरह की पहली सूची में कहा गया है कि अमेरिका और ब्रिटेन समेत दुनियाभर के 15 देशों में भारतीय मूल के 200 से अधिक लोग नेतृत्व के पदों पर काबिज हैं। इनमें से 60 लोगों ने मंत्रिमंडल में जगह बनाई है।

संसद में सबसे लंबे समय से सेवाएं दे रहे सांसद के तौर पर, मुझे भारतीय-अमेरिकी समुदाय का नेता बनकर गर्व है। यह समुदाय अमेरिकी जीवन एवं समाज का अभिन्न अंग बन गया है।’ विदेश मंत्रालय के मुताबिक तीन करोड़ बीस लाख भारतवंशी विभिन्न देशों में रहते हैं। दुनियाभर में सबसे अधिक अनिवासी भारतीय दूसरे देशों में रहते हैं।

इंडियास्पोरा के संस्थापक, उद्योगपति एवं निवेशक एमआर रंगास्वामी ने कहा, ‘यह अत्यंत गौरवान्वित करने वाली बात है कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश की पहली महिला और पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति भारतीय मूल की हैं। वहीं अमेरिकी सांसद एमी बेरा ने कहा, ‘2021 इंडियास्पोरा गर्वनमेंट लीडर्स’ की सूची में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है।

सोमवार को जारी की गई सूची में राजनयिक, सांसद-विधायक, केंद्रीय बैंकों के प्रमुख और वरिष्ठ नौकरशाह शामिल हैं। जबकि उपरोक्त 15 देशों में आस्ट्रेलिया, कनाडा, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देश शामिल हैं।