बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे में 4 बच्चों की मौत, तीसरी लहर की आशंका
दरभंगा मेडिकल कॉलेज में पिछले 24 घंटे में 4 बच्चों की मौत हो गई हैं । DMCH के प्रिंसिपल और CCU प्रभारी ने ANI को बताया, “उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी, निमोनिया जैसे लक्षण थे। वे गंभीर स्थिति में थे। उनमें से 1 की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और 3 की नेगेटिव आई थी।”
बिहार: दरभंगा मेडिकल कॉलेज में पिछले 24 घंटे में 4 बच्चों की मौत हो गई।
DMCH के प्रिंसिपल और CCU प्रभारी ने ANI को बताया, "उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी, निमोनिया जैसे लक्षण थे। वे गंभीर स्थिति में थे। उनमें से 1 की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और 3 की नेगेटिव आई थी।''
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2021
अचानक 24 घंटे में चार बच्चों की मौत हो जाना चिंता बढ़ाने वाला है। चिंता इसलिए भी बढ़ती है क्योंकि एक्सपर्ट्स ने साफ चेतावनी दी थी कि कोरोना की तीसरी लहर में सबसे अधिक खतरा बच्चों पर ही है।
पप्पू यादव ने उठाया सवाल
DMCH दरभंगा में चार बच्चों की मौत कोरोना से हुई।यह पहली बार है इतनी संख्या में बच्चे कोरोना के शिकार हुए हैं।
साफ संकेत है तीसरा लहर का कहर शुरू हो गया है। सरकारें अपनी पीठ थपथपाने में मस्त है।निर्दयी PM मन की बात करने में, तो स्वास्थ्य मंत्री दोषारोपण की राजनीति में व्यस्त हैं।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, सीएम साहब करबद्ध निवेदन है बिहार के बच्चों को कोरोना के तीसरे लहर के कहर से बचा लीजिए।ये नौनिहाल आपके खस्ताहाल अस्पतालों को झेल नहीं पाएंगे। अविलंब हस्तक्षेप कीजिए।अन्यथा,मां-बाप के आंखों के तारे टूटेंगे,मां की गोद सूनी होगी तो मर्माहत ममता के क्रोध से सारे तख्त-ओ-ताज बिखर जाएंगे।