NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोविड-19 टीकाकरण का 56वां दिन: अब तक 2.80 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 टीके की खुराक दी गई

देशभर में कोविड-19 टीके की खुराक लगवाने वालों की संख्या आज 2.80 करोड़ को पार कर गई।

देशभर में 16 जनवरी 2021 को कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण का अभियान शुरू हुआ था जबकि फ्रंटलाइन वर्कर्स को 2 फरवरी 2021 से वैक्सीन लगाई जा रही है। 60 साल से अधिक और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए दूसरे चरण का टीकाकरण 1 मार्च 2021 से शुरू किया गया।

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक आज शाम 8 बजे तक कुल 2,80,05,817 लोगों को टीका लगाया गया।

अब तक 72,84,406 स्वास्थ्यकर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 41,76,446 स्वास्थ्यकर्मी दूसरी खुराक ले चुके हैं। वहीं 72,15,815 फ्रंटलाइन वर्कर्स पहला और 9,28,751 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दूसरी खुराक ली है। 71,69,695 लाभार्थियों की उम्र 60 साल से अधिक हैं जबकि 12,30,704 लाभार्थी वे हैं जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और वे किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में कोविड-19 टीकाकरण के 56वें दिन आज शाम 8 बजे तक कुल 18,40,897 वैक्सीन की खुराक दी गई। इनमें से 14,64,779 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और 3,76,118 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। फाइनल रिपोर्ट आज रात तक तैयार हो जाएगी।