5जी स्पेक्ट्रम: जियो ने लगाई सबसे अधिक बोली, 4जी के मुकाबले 10 गुना अधिक तेज चलेगा इंटरनेट!
5जी स्पेक्ट्रम के लिए भारत में अब तक पहली और सबसे बड़ी नीलामी आज सोमवार को खत्म हो गई। इसमें अरबपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी समेत दिग्गजों ने बोली लगाई और करीब 1,50,173 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम बेचा गया। यानी सरकार ने 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। सूत्रों के मुताबिक, इस नीलामी में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपनी टाॅप स्थिति को मजबूत करने के लिए सबसे अधिक बोली लगाई।
Auction has been completed & in the next few days, till Aug 12, all formalities incl approving & allocating, taking upfront payments will be completed. It seems we would be able to launch 5g in the country by October: Union Minister Ashwini Vaishnaw #5GSpectrumAuction pic.twitter.com/INFfDJx40M
— ANI (@ANI) August 1, 2022
रिलायंस जियो ने 4जी की तुलना में लगभग 10 गुना अधिक तेज गति से संपर्क की पेशकश करने वाले रेडियो तरंगों के लिए सबसे अधिक बोली लगाई। इसके बाद भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का स्थान रहा। बताया जाता है कि अडानी समूह ने प्राइवेट दूरसंचार नेटवर्क स्थापित करने के लिए 26 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा है। सूत्रों ने कहा कि किस कंपनी ने कितना स्पेक्ट्रम खरीदा, इसका ब्योरा नीलामी के आंकड़ों के पूरी तरह आने के बाद ही पता चलेगा।
The 5G Spectrum Auction has concluded successfully with a total bid amount of Rs 1,50,173 Crores. 72,098 MHz of spectrum was offered for auction, and out of that 51,236 MHz has been sold: Union Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/IyzSX4YNgd
— ANI (@ANI) August 1, 2022
भारत में अबतक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी सोमवार को खत्म हो गई। सात दिन तक चली इस नीलामी में 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 5जी दूरसंचार स्पेक्ट्रम की रिकॉर्ड बिक्री हुई। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक कुल 1,50,173 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई गईं। हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट संपर्क की पेशकश करने में सक्षम 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की यह राशि पिछले साल बेचे गए 77,815 करोड़ रुपये के 4जी स्पेक्ट्रम से लगभग दोगुना है। यह राशि 2010 में 3जी नीलामी से मिले 50,968.37 करोड़ रुपये के मुकाबले तीन गुना है।
5G Spectrum Auction Day 7 | Total 40 rounds conducted so far. Telecom companies bid for more than Rs 1.50 lakh crores
— ANI (@ANI) August 1, 2022
जियो की पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार दोपहर के कारोबार में बीएसई पर 2.3% बढ़कर 2566.80 रुपये हो गए। भारती एयरटेल और वीआई के शेयर क्रमशः 1.4% और 2.5% बढ़कर 687.20 रुपये और 8.99 रुपये हो गए। एक्सचेंज पर अडानी एंटरप्राइजेज एनएसई के 3.41% शेयर भी 2.5% बढ़कर 2,632.65 रुपये हो गए।