68वां राष्ट्रीय फ़िल्म पुरुस्कार की हुई घोषणा, अजय देवगन और सूर्या को बेस्ट एक्टर का अवार्ड, अपर्णा बालमुरली को बेस्ट एक्ट्रेस
भारत के कलाकारों को जिस पल का इंतजार पूरे साल रहता है, वो इंतज़ार ख़त्म हो गया है। दिल्ली में 68वां राष्ट्रीय फ़िल्म पुरुस्कार की घोषणा की गई है। यह कार्यक्रम दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित किया गया, बेस्ट एक्टर, बेस्ट फ़िल्म से लेकर सिंगर तक को सम्मानित किया गया। 68वां बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार अजय देवगन और साउथ अभिनेता सूर्या को मिला है। वहीं संजय दत्त की फिल्म तुसलीदास जूनियर ने भी बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड जीता।
इस साल लगभग 300 फीचर फिल्में और 150 नॉन फीचर में भेजी गई थीं। इसमें हिंदी, तमिल, तेलगु समेत 30 अलग-अलग भाषाओं की फिल्में शामिल थीं। फिल्ममेकर विपुल शाह इस साल 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की 10 मेंबर्स की जूरी को लीड कर रहे थे। बता दें, पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण इस सम्मान समारोह को ऑनलाइन किया जा रहा था।
इनको को मिला पुरुस्कार:-
बेस्ट एक्टर- अजय देवगन और साउथ सुपरस्टार सूर्या ने बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता। अजय को यह अवॉर्ड फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर और सूर्या को अपनी फिल्म सोरारई पोटरू को मिला है।
बेस्ट एक्ट्रेस- एक्ट्रेस अपर्णा बालमुरली को अपनी फिल्म सोरारई पोटरू के लिए बेस्ट फेमल एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला।
बेस्ट हिन्दी फिल्म- तुलसीदास जूनियर (आशुतोष गोवारिकर)
बेस्ट पापुलर फिल्म- ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर
बेस्ट फीचर फिल्म- सोरारई पोटरू (तमिल)
बेस्ट डायरेक्टर- केआर सचिदानंदन- (मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बालमुरली (सोरारई पोटरू)
बेस्ट गीतकार- मनोज मुन्तशिर
बेस्ट बुक ऑन सिनेमा- द लॉन्गेस्ट किस- किश्वर देसाई इसके लेखक हैं.
बेस्ट नरेशन ‘वॉयस ओवर’ अवॉर्ड- शोभा थरूर श्रीनिवासन- फिल्म ‘रैप्सोडी ऑफ रेन- मॉनसून ऑफ केरल’ के लिए
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- विशाल भारद्वाज
बेस्ट फिल्म ऑन फैमिली वैल्यूज- अभिजीत दलवी
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- मध्य प्रदेश
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली- उत्तराखंड और यूपी
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इस्यू- जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड और थ्री सिस्टर्स को संयुक्त रूप से दिया जाता है