मोदी सरकार के 7 साल- बोले जेपी नड्डा, “आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहा भारत”
देश में रविवार को मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान नड्डा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का आत्मविश्वास जागा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर भारत की राह बनी है। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के सात साल पूरा होने पर दावा किया कि इस दौरान ना सिर्फ देश का आत्मविश्वास जागा बल्कि गांव के गरीबों ओर वंचितों को पहली बार एहसास हुआ कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार है।
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। नड्डा ने कहा कि कुछ लोग साधक होते हैं और कुछ लोग बाधक। विपक्ष पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि आज जो कोविड वैक्सीन पर हल्ला कर रहे हैं, ये वही लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन पर रिसर्च होने के वक्त भारत के आत्मविश्वास को तोड़ने काम किया। वैक्सीन के ट्रायल पर विपक्षी सवाल उठाते थे, इसे भाजपा की वैक्सीन कहते थे।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग साधक होते हैं और कुछ लोग बाधक होते हैं। साधक का काम है साधना करना और हमें पता है कि बाधा पहुंचाने वाले भी हमेशा मिलेंगे, लेकिन हमें अपने रास्ते से डिगना नहीं है।
इसी के साथ जेपी नड्डा ने ऐलान किया कि मोदी सरकार के 7 साल होने पर भाजपा आज का दिन सेवा दिवस के रूप में मना रही है और 7 लाख गाँवों में राहत सामग्री पहुंचा रही है।
आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर, भाजपा आज के दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए 1 लाख गाँवों और बस्तियों में सेवा कार्य करेगी।
इसी क्रम मे आज दिल्ली के लिए राहत सामग्री लेकर जाने वाले वाहनों को रवाना किया। #7YearsOfSeva pic.twitter.com/AhJIRLElLx
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 30, 2021