NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चक्रवात यास से निपटने के लिए राज्य सरकार ने की तैयारी, 10 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने की संभावना

देश में चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ के भयानक तबाही मचाने के बाद अब तूफान ‘यास’ को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय इलाकों पर 24 घंटों के अंदर तेज तूफान आ सकती है। आईएमडी के अलर्ट के बाद इससे निपटने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तैयारियां शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल-ओडिशा तटों के आसपास रहने वाले लगभग दस लाख लोगों को बुधवार की दोपहर बहुत भीषण चक्रवात ‘यास’ के आने से पहले निकाला जा सकता है और आश्रयों में लाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को इस तूफान से उत्तर बंगाल सहित लगभग 20 जिले को प्रभावित होने की बात कही थी। लेकिन सबसे ज्यादा पूर्वी मिदनापुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना के तटीय जिले प्रभावित होंगे, जिसके मद्देनजर कल से 48 घंटे तक तूफान यास की मॉनिटरिंग चलेगी। साथ ही 51 डिजास्टर मैनेजमेंट टीम का भी गठन किया गया है।

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “लोगों के निकासी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सोमवार को प्रशासन ने सुंदरबन डेल्टा में कुछ दूरदराज के द्वीपों और गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम के करीब स्थित घोरमारा जैसे द्वीपों पर रहने वाले लोगों को वहां से भेजना शुरू कर दिया है।”

कोलकाता में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यह एक बहुत ही खतरनाक चक्रवात है और खतरनाक स्थिति में बदलने की भी संभावना है। बुधवार दोपहर ओडिशा में बालासोर के आसपास कहीं जमीन से टकराने की आशंका है। बुधवार को कोलकाता में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। वहीं पूर्वी मिदनापुर में हवा की गति 155-165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 185 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका जताई गई है। तटीय इलाकों में पहले ही बारिश और तेज हवाएं शुरू हो चुकी हैं।

उधर, IMD भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने इस तीव्र चक्रवाती तूफान यास की वर्तमान स्थिति पूर्व मध्य और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बताया है। लेकिन यह बीते 6 घंटे से उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ रहा है जिसकी रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे है।

ये भी पढ़े – ममता बनर्जी ने चुनावी घोषणा पत्र में किया वादा निभाया,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और दुआरे राशन योजना को दी मंजूरी