कांग्रेस ने ट्विटर को लिखी चिट्ठी, 11 मंत्रियों पर कार्रवाई की मांग

टूलकिट विवाद को लेकर दिल्ली और गुड़गांव में ट्विटर के दफ्तरों में दिल्ली पुलिस के पहुंचने के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने ट्विटर को चिट्ठी लिखकर 11 केंद्रीय मंत्रियों के ट्वीट को ‘मैन्युप्युलेटिव’ मीडिया का टैग देने की मांग की है। खबर के मुताबिक, ट्विटर ने भी उन ट्वीट्स के यूआरएल मांगे हैं।

कांग्रेस ने मांग की कि केद्रीय मंत्रियों के ट्वीट को भी बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की तरह ‘मैन्युप्युलेटिव मीडिया’ का टैग दिया जाए। कांग्रेस का कहना है कि ये ट्वीट झूठे और दुर्भावनापूर्ण प्रॉपगैंडा फैला रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में जिन बीजेपी मंत्रियों के ट्वीट के लिंक दिए गए हैं, उनमें रेल मंत्री पीयूष गोयल, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद और टेक्सटाइल मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हैं।

बीते हफ्ते बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रवक्ता संबित पात्रा और बीएल संतोष पर कथित ‘फर्जी’ टूलकिट को लेकर शिकायत के बाद कांग्रेस ने औपचारिक तौर पर ट्विटर को चिट्ठी लिखकर इनके ट्वीट्स हटाने और अकाउंट को हमेशा के लिए बंद करने की मांग की थी।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया था कि कांग्रेस ने ऐसी टूलकिट बनाई है जिसके जरिए मोदी सरकार को बदनाम करने का काम हो रहा है। ट्वीट कर संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा था। बता दें कि कांग्रेस ने इसे फर्जी बताते हुए पलटवार किया और संबित पात्रा-रमन सिंह के खिलाफ फर्जी दस्तावेज शेयर करने का आरोप लगाया। झारखंड कांग्रेस की तरफ से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी और बीएल संतोष पर भी एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।

ये भी पढ़े – ममता बनर्जी ने चुनावी घोषणा पत्र में किया वादा निभाया,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और दुआरे राशन योजना को दी मंजूरी

लोकप्रिय

"नेताओं को विशेष छूट नहीं दे सकते": ED-CBI के दुरुपयोग की याचिका पर विपक्ष को SC से झटका सीजेआई ने कहा कि आपकी याचिका से...

हनुमान जयंती के मद्देनज़र गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी की एडवाइज़री, दी ये सलाह

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइज़री जारी कर हनुमान जयंती पर क़ानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की सलाह दी है. हनुमान जयंती के...

तिसऱ्या जी 20 आंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थापत्य कार्यगटाच्या बैठकीचा समारोप

भारताच्या अध्यक्षतेखालील तिसऱ्या जी 20 आंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थापत्य कार्यगटाच्या बैठकीचा (आयएफए डब्ल्यूजी ) 7 जून 2023 रोजी गोव्यात समारोप झाला. दोन दिवस...

डॉ. मनसुख मांडविया ने विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर 5वें राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक का अनावरण किया

डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा ईट राइट चैलेंज फॉर डिस्ट्रिक्ट के चरण II के विजेताओं को सम्मानित किया गया भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण खाद्य...
NewsExpress