बरेली में बंदरों ने चार महीने के बच्चे को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका

उत्तर प्रदेश के बरेली के दुनका गांव से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां बंदर ने एक चार महीने के बच्चे को उसके अभिभावक के सामने ही तीन मंजिला इमारत से नीचे फेंक दिया। इस घटना के बाद बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद बरेली मुख्य वन संरक्षक ने मामले की जांच के लिए वन विभाग की एक विशेष टीम तैयार की है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बच्चे की मां और परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि निर्देश उपाध्याय (25) अपनी पत्नी स्वाती और बच्चों के साथ शुक्रवार की शाम मौसम गर्म होने के कारण अपने घर की छत पर घूम रहे थे। इस दौरान पास के जंगल से बंदरों का एक झुंड वहां पहुंच गया।

निर्देश बंदरों को अपने चारों तरफ देखकर अपनी पत्नी और चार महीने के बच्चे के साथ नीचे की तरफ भागे। इसी दौरान कुछ बंदरों ने उन्हें घेर लिया। बंदरों को आसपास देख निर्देश ने सीढ़ी की तरफ भागने की कोशिश की तो इस दौरान उनके हाथ से उनका बच्चा नीचे गिर गया। इससे पहले की वह रुककर बच्चे को उठा पाते, बंदरों ने बच्चे को उठाया और छत से नीचे फेंक दिया और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

घर में मासूम का नामकरण होने वाला था
निर्देश के घर सात साल बाद दूसरे बेटे का जन्म हुआ था। जिसके नामकरण की तैयारी चल रही थी, नामकरण संस्कार के लिए तारीख भी रख ली गई थी। लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था और एक पल में सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। बच्चे की मां अपने कलेजे के टुकड़े के जाने से बाद बोली कि अब किसका नामकरण होगा, मेरा बेटा तो चला गया। वहीं इससे पहले भी इलाके में कुत्तों और बंदरों का आतंक था, लेकिन जिम्मेदार अफसर हमेशा अफ़सोस जताने के अलावा कोई ज़िम्मेदारी नहीं निभाते हैं।