बरेली में बंदरों ने चार महीने के बच्चे को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका
उत्तर प्रदेश के बरेली के दुनका गांव से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां बंदर ने एक चार महीने के बच्चे को उसके अभिभावक के सामने ही तीन मंजिला इमारत से नीचे फेंक दिया। इस घटना के बाद बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद बरेली मुख्य वन संरक्षक ने मामले की जांच के लिए वन विभाग की एक विशेष टीम तैयार की है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बच्चे की मां और परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।
#Bareilly: #Infant dies after being thrown off roof by #monkey https://t.co/qxie0rRidc
— DNA (@dna) July 17, 2022
इस मामले में पुलिस ने बताया कि निर्देश उपाध्याय (25) अपनी पत्नी स्वाती और बच्चों के साथ शुक्रवार की शाम मौसम गर्म होने के कारण अपने घर की छत पर घूम रहे थे। इस दौरान पास के जंगल से बंदरों का एक झुंड वहां पहुंच गया।
Monkeys snatch infant from father, throw down 3-storey house in UP's Bareilly https://t.co/mHM0EDuY5I
— MSN India (@msnindia) July 17, 2022
निर्देश बंदरों को अपने चारों तरफ देखकर अपनी पत्नी और चार महीने के बच्चे के साथ नीचे की तरफ भागे। इसी दौरान कुछ बंदरों ने उन्हें घेर लिया। बंदरों को आसपास देख निर्देश ने सीढ़ी की तरफ भागने की कोशिश की तो इस दौरान उनके हाथ से उनका बच्चा नीचे गिर गया। इससे पहले की वह रुककर बच्चे को उठा पाते, बंदरों ने बच्चे को उठाया और छत से नीचे फेंक दिया और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
बरेली।।उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है. यहां के थाना शाही इलाके में बंदरों के एक झुंड ने पिता के हाथ से 4 महीने के बच्चे को छीन लिया और फिर छत से नीचे फेंक दिया. इस हादसे में 4 महीने के मासूम की मौत हो गई है.@abhaynews#bareilly #monkeyattack #monkey pic.twitter.com/Tizqfz3Hiq
— Abhay News (@AbhayNewsIN) July 18, 2022
घर में मासूम का नामकरण होने वाला था
निर्देश के घर सात साल बाद दूसरे बेटे का जन्म हुआ था। जिसके नामकरण की तैयारी चल रही थी, नामकरण संस्कार के लिए तारीख भी रख ली गई थी। लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था और एक पल में सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। बच्चे की मां अपने कलेजे के टुकड़े के जाने से बाद बोली कि अब किसका नामकरण होगा, मेरा बेटा तो चला गया। वहीं इससे पहले भी इलाके में कुत्तों और बंदरों का आतंक था, लेकिन जिम्मेदार अफसर हमेशा अफ़सोस जताने के अलावा कोई ज़िम्मेदारी नहीं निभाते हैं।