हरियाणा में डीएसपी की डंपर से कुचलकर खनन माफिया ने की हत्या
हरियाणा के नूंह जिले में खनन माफिया के द्वारा डीएसपी की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई। खनन माफिया ने डीएसपी के ऊपर डंपर चढ़ा दिया, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी का नाम सुरेंद्र सिंह विश्नोई बताया जा रहा है। यह घटना गुरुग्राम से सटे नूंह जिला के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव में हुई रही है। डीएसपी मूल रूप से हिसार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
Haryana | Tawadu (Mewat) DSP Surendra Singh Bishnoi, who had gone to investigate an instance of illegal mining in Nuh, died after being run over by a dumper driver. Search operation is underway to apprehend the accused. Details awaited: Nuh Police pic.twitter.com/Q1xjdUPWE2
— ANI (@ANI) July 19, 2022
डीएसपी सुरेंद्र को गांव से सटी अरावली पहाड़ी पर अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना मिली और सुरेंद्र सूचना के आधार पर अवैध खनन को रोकने के लिए गए थे। इसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे वह अपनी टीम के साथ पहुंचे। पुलिस टीम को देख पहाड़ी के पास खड़े खनन माफिया के लोग डंपर लेकर भागने लगे। घटनास्थल पर जब उन्होंने अवैध पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की तो डंपर ड्राइवर ने उनके ऊपर ही चढ़ा दिया। टायर के नीचे आने से डीएसपी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
DSP Taoru Surender Singh laid down his life today in the course of duty. No effort shall be spared in bringing the offenders to face justice: Haryana Police pic.twitter.com/deM3IlD4El
— ANI (@ANI) July 19, 2022
हादसे के बाद खनन माफिया मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर नूंह के एसपी (नूंह) और आईजी भी मौजूद रहे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी पुलिस बल व एसडीएम व तहसीलदार भी तावडू घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
अनिल विज ने कड़ी कार्यवाही के दिये आदेश
I have ordered to take strict actions against the accused. We will deploy police and force in the area and no one will be spared: Haryana Home Minister Anil Vij on the death of DSP Surendra Singh Bishnoi who had gone to investigate an instance of illegal mining in Nuh, Haryana pic.twitter.com/zXyoA9SDDt
— ANI (@ANI) July 19, 2022
नूंह में DSP सुरेंद्र सिंह हत्या के मामले में गृहमंत्री अनिल विज ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जितनी फोर्स लगानी पड़े, लगाएंगे पर खनन माफियाओं को बख्शे नहीं जाएंगे।
खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इलाके में अवैध खनन चल रहा था। खनन कहां हो रहा है, इसकी जानकारी ले रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। हरियाणा में ये खनन माफिया के हमले की पहली घटना नहीं है। इससे भी पहले कई और घटनाएं सामने आ चुकी हैं।