हरियाणा में डीएसपी की डंपर से कुचलकर खनन माफिया ने की हत्या

हरियाणा के नूंह जिले में खनन माफिया के द्वारा डीएसपी की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई। खनन माफिया ने डीएसपी के ऊपर डंपर चढ़ा दिया, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी का नाम सुरेंद्र सिंह विश्नोई बताया जा रहा है। यह घटना गुरुग्राम से सटे नूंह जिला के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव में हुई रही है। डीएसपी मूल रूप से हिसार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

डीएसपी सुरेंद्र को गांव से सटी अरावली पहाड़ी पर अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना मिली और सुरेंद्र सूचना के आधार पर अवैध खनन को रोकने के लिए गए थे। इसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे वह अपनी टीम के साथ पहुंचे। पुलिस टीम को देख पहाड़ी के पास खड़े खनन माफिया के लोग डंपर लेकर भागने लगे। घटनास्थल पर जब उन्होंने अवैध पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की तो डंपर ड्राइवर ने उनके ऊपर ही चढ़ा दिया। टायर के नीचे आने से डीएसपी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

हादसे के बाद खनन माफिया मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर नूंह के एसपी (नूंह) और आईजी भी मौजूद रहे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी पुलिस बल व एसडीएम व तहसीलदार भी तावडू घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

अनिल विज ने कड़ी कार्यवाही के दिये आदेश


नूंह में DSP सुरेंद्र सिंह हत्या के मामले में गृहमंत्री अनिल विज ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जितनी फोर्स लगानी पड़े, लगाएंगे पर खनन माफियाओं को बख्शे नहीं जाएंगे।
खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इलाके में अवैध खनन चल रहा था। खनन कहां हो रहा है, इसकी जानकारी ले रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। हरियाणा में ये खनन माफिया के हमले की पहली घटना नहीं है। इससे भी पहले कई और घटनाएं सामने आ चुकी हैं।