NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पटना पुलिस का बड़ा खुलासा, पीएफआई के निशाने पर थी नूपुर शर्मा, अबतक हज़ारों लोगों को हथियार चलाने की मिली ट्रेनिंग

फुलवारीशरीफ से आतंकियों के गिरफ्तारी के बाद जाँच में रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। गिरफ्तार अतहर परवेज के मोबाइल से नूपुर शर्मा की तस्वीर और घर का पता पुलिस ने बरामद किया है। एनआईए, आईबी और पटना पुलिस के साझा जाँच में यह खुलासा हुआ है। इस खुलासे के बाद जाँच एजेंसी चौकन्नी हो गई है। इस खुलासे के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि नूपुर शर्मा के जान को ख़तरा हो सकता है। वहीं पहले भी गिरफ्तार आतंकियो से पूछताछ में नूपुर शर्मा का जिक्र किया गया था। पीएफआई के द्वारा नूपुर शर्मा का वीडियो दिखाकर लोगों का ब्रेनवॉश करने की साजिश रची जा रही थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्‍य अतहर परवेज और अरमान मलिक से पूछताछ करने वाली टीम को बताया कि बिहार में 15000 से ज्‍यादा मुस्लिम युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश के तकरीबन 15 जिलों में कैंप ऑफिस खोले गए थे, वहीं पूर्णिया में पीएफआई का हेडक्‍वार्टर बनाया गया था। यह भी बताया जा रहा है कि पीएफआई के बैंक खाते से तकरीबन 90 लाख रुपये का ट्रांजेक्‍शन हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि हवाला के जरिये पीएफआई के अकाउंट में पैसा आया होगा।

बता दें, फुलवारीशरीफ टेरर मॉडल का खुलासा होने के बाद जाँच एजेंसीयों के कान खड़े हो गए हैं। भारत को 2047 तक इस्लामिक स्टेट बनाने के तैयारी के अलावा कई अन्य चीज़े सामने आई है। पूछताछ के दौरान जांच एजेंसियों को यह भी पता चला है कि आखिरकार पीएफआई के निशाने पर मिथिलांचल और सीमांचल का इलाका क्‍यों है? पूर्ण‍िया को हेडक्‍वार्टर बनाने के बारे में भी अहम जानकारी हाथ लगी है। हालांकि जाँच एजेंसी ने इन बातों को सार्वजनिक रूप से साझा नहीं किया है।