NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भारत सरकार जल्द लाएगी जनसंख्या नियंत्रण कानून?, रवि किशन ने विपक्ष से माँगा समर्थन

जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने को लेकर देशभर में लंबे समय से चर्चा चल रही है। अब ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने वाली है। इस बात की चर्चा रवि किशन के एक बयान के बाद बढ़ गया है। भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि हम तभी विश्व गुरु बन सकते हैं, जब जनसंख्या नियंत्रण बिल लाया जाएगा। साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर विपक्ष से भी साथ माँगा है।

सांसद रवि किशन ने जनसंख्या के नियंत्रण को लेकर इस बिल को बहुत जरूरी बताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है, उस तरह से हम जनसंख्या विस्फोट की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष से अनुरोध करता हुँ की मुझे विधेयक पेश करने दें और सुनें की मैं यह बिल क्यों पेश करना चाहता हूँ? सांसद ने इस बिल को विकास का बिल बताया है। उन्होंने कहा जिस दिन यह बिल पेश होगा, हम विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। मैं इस बिल को सिर्फ विकास के पहलू से देख रहा हूँ न कि जाति या धर्म के पहलू से।

बता दें, सरकार ने पिछले दिनों राज्यसभा में बड़ा बयान दिया था। सरकार ने साफ़ कर दिया था कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में सरकार के इस रुख के बारे में यह जानकारी दी थी। गौरतलब है कि एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल तक भारत की जनसंख्या चीन से अधिक हो जाएगी।