मंगलवार, मार्च 28, 2023

लंबे समय के बाद Ranbir Kapoor ने फिल्म Shamshera के साथ बड़े पर्दे पर की वापसी, रणबीर की एक्टिंग ने डाली फिल्म में जान

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने शमशेरा (Shamshera) के साथ बड़े पर्दे पर लंबे समय के बाद वापसी की है। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था और ये इंतजार आज खत्म हो गया है। कर्म से डकैत, धर्म से आजाद यही शमशेरा की टैगलाइन है लेकिन कर्म से एंटरटेनमेंट और धर्म से एंटरटेनमेंट क्या बन पाई शमशेरा इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

शमशेरा नाम के डकैत के समुदार को अंग्रेज बंदी बना लेते हैं और उसे उन्हें छुड़ाना है। अब वो कैसे उन्हें छुड़ाएगा इसमें शमशेरा यानि रणबीर का क्या रोल है और बल्ली यानि रणबीर का क्या रोल है। जी हां इसमें दो-दो रणबीर है। शुद्ध सिंह यानि संजय दत्त क्या मुश्किलें पैदा करेगा। यही फिल्म की कहानी है।

परफॉर्मेंस के लिहाज से ये रणबीर की बेहतरीन फिल्म है। रणबीर ने शमशेरा और बल्ली के रोल में जान डाल दी है। अब तक रणबीर को हमने चॉकलेटी अंदाज में देखा है यहां रणबीर ने एक्सपेरिमेंट किया है और वो इसमें पूरी तरह से कामयाब रहे हैं। रणबीर का ये अंदाज काफी हैरान करता है और रणबीर एक बार फिर से आपको अपनी एक्टिंग का मुरीद बना लेते हैं। संजय दत्त शुद्ध सिंह के किरदार में काफी खौफ पैदा करते हैं। उनका लुक कमाल का है। वाणी कपूर का रोल छोटा है लेकिन वाणी ने अच्छा काम किया है। सौरभ शुक्ला ने कमाल की एक्टिंग की है।

कुल मिलाकर ये एक ठीक ठाक फिल्म है। ना तो बहुत ग्रेट और ना खराब लेकिन रणबीर कपूर की एक्टिंग फिल्म की जान है और अगर आप रणबीर कपूर के फैन हैं तो ये फिल्म आपको खूब पसंद आएगी। संजय दत्त के फैंस के लिए भी ये फिल्म एक ट्रीट है।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री...

मुंबई में 28 मार्च, 2023 को आयोजित हो रही पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक के दौरान जी20 व्यापार वित्त सहयोग...

भारत की जी20 अध्‍यक्षता के तहत पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक 28 से 30 मार्च, 2023 तक मुंबई में आयोजित...

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 31,000 से अधिक रोजगार जुटाए जाने से ग्रामीण रोजगार को काफी बढ़ावा मिलेगा

ग्रामीण रोजगार को अधिक बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय 19 कैप्टिव नियोक्ताओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर रहा है,...

केंद्र सरकार ने तुअर दाल के भंडार की ताजा स्थिति की निगरानी के लिए समिति का गठन किया

उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। यह समिति राज्य सरकारों के साथ मिलकर...
NewsExpress